scorecardresearch
 

करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा और दोस्तों संग सेलिब्रेट किया अपना जन्‍मदिन

करण सिंह ग्रोवर ने एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु संग सेलिब्रेट किया अपना 34वां जन्मदिन.

Advertisement
X

Advertisement

हाल ही में फिल्म हेट स्टोरी 3 में नजर आए एक्टर करण सिंह ग्रोवर का आज(23 जनवरी) जन्मदिन है. इस मौके को और खास बनाया उनकी गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु ने. बिपाशा ने इस मौके पर ना सिर्फ करण के साथ केक काटा बल्कि उन्हें एक शानदार तोहफ भी दिया.

बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर करण सिंह ग्रोवर संग केक कटिंग की तस्वीरें पोस्ट की हैं. केक पर हैप्पी बर्थडे मंकी लिखा गया है, जिससे साफ है कि बिपाशा करण सिंह ग्रोवर को मंकी कहकर बुलाती हैं. करण का सिर्फ बर्थडे केक ही नहीं बल्कि उनका तोहफा भी मजेदार है. बिपाशा ने करण को उनकी फेवरेट गेम्स की कॉपी भी गिफ्ट की है. जिसके लिए करण ने ट्वीट कर बिपाशा का शु्क्रिया अदा किया है.

हाल ही में इस जोड़ी की सगाई करने के फैसले को लेकर कई खबरें सामने आई हैं. इस बात की भी उम्मीद है कि जल्द ही यह कपल शादी के बंधन में बंधेगा.

Advertisement

इस कपल के प्रफेशनल करियर की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर आखि‍री बार फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में नजर आए थे. इसके अलावा बिपाशा बसु आखि‍री बार हॉरर फिल्म 'अलोन' में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement