सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू भी अपने कजिन तैमूर की तरह पैपराजी के बीच बहुत फेमस हैं. क्यूटनेस से ओवरलोड इनाया की फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इनाया की ऐसी ही एक और क्यूट तस्वीर सामने आई है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
दरअसल, सोहा ने हाल ही में इनाया की एक बेहद क्यूट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में इनाया ग्लास टेबल के शीशे में खुद को चिढ़ाते नजर आ रही हैं. ग्रे एंड पिंक शेड के स्वेटर और पिंक पॉपपॉम उनकी क्यूटनेस को और भी बढ़ा रहे हैं. सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर इनाया के साथ एक और फोटो शेयर की है, जिसमें सोहा ने इनाया को गोद में लिया है और दोनों दरवाजे के बाहर देखते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
सोहा और कुणाल अक्सर इनाया संग अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. फैमिली संग आउटिंग्स और वेकेशन से तीनों की फोटोज आए दिन सुर्खियों में रहती है.
तैमूर के साथ खूब होती है चर्चा
फैमिली के अलावा भाई तैमूर के साथ भी उनकी फोटोज और वीडियोज लोगों का ध्यान खींचती है. पिछले दिनों तैमूर के साथ आइसक्रीम खाते हुए इनाया की एक फोटो वायरल हुई थी. भाई-बहन के क्यूटनेस से भरी इस फोटो में इनाया आइसक्रीम की ओर ललचाई नजरों से देखती नजर आ रही है. इसके अलावा गायत्री मंत्र पढ़ते हुए इनाया की एक वीडियो भी काफी चर्चा में थी.