scorecardresearch
 

सोहा ने शेयर किया बेटी इनाया का योगा वीडियो, फैंस बोले- बेहद क्यूट

सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया नाओमी खेमू का एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे योग करती नजर आ रही है. इनाया ने अपने पैरेंट्स के साथ योग दिवस पर योग कर लोगों को मैसेज दिया है.

Advertisement
X
इनाया खेमू
इनाया खेमू

Advertisement

रव‍िवार 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी घर पर योग कर फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए. सोहा अली खान ने भी अपनी ढाई साल की बेटी इनाया नाओमी खेमू का एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे योग करती नजर आ रही है. इनाया ने अपने पैरेंट्स के साथ योग दिवस पर योग कर लोगों को मैसेज दिया है.

वीड‍ियो में इनाया योग के अलग-अलग आसन करती नजर आईं. सोहा ने यह वीड‍ियो साझा करते हुए लिखा- 'शुरुआत करने के लिए कोई भी समय जल्दी नहीं होता'. उन्होंने इस वीड‍ियो के जर‍िए लोगों को यह मैसेज दिया है कि वे भी योग की शुरुआत करें. वहीं सोहा के अलावा इनाया के पापा कुणाल खेमू ने भी एक फोटो शेयर की है. इसमें इनाया अपने पापा के पीठ पर बैठी नजर आ रही हैं. कुणाल ने योग दिवस के साथ-साथ फादर्स डे को भी मनाया. वे लिखते हैं- 'योग दिवस और फादर्स डे जब एक दिन होता है तो कुछ ऐसा नजर आता है.' फोटो में कुणाल बेटी इनाया को पीठ पर लिए योगासन करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

It’s never too early to start . #internationalyogaday

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

इससे पहले भी इनाया का योग सीखते एक वीड‍ियो कुणाल ने शेयर किया था. वीडियो में दोनों 'ऊं' का उच्चारण करते नजर आए. कुणाल और सोहा अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज अक्सर शेयर किया करते हैं.

View this post on Instagram

This is what #internationalyogaday and #fathersday being on the same day looks like 😉

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

नागिन 4 प्रोमो: खत्म होगा इंतजार, जल्द खुलेगा लाल टेकड़ी मंदिर का जहरीला राज

अपने पिता और फादर इन लॉ को प्रियंका चोपड़ा ने किया विश, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

भाई तैमूर के साथ ऐसी है इनाया की जोड़ी

बता दें इनाया भी भाई तैमूर की तरह ही लोगों की चहेती है. दोनों भाई-बहन सोशल मीड‍िया पर राज करते हैं. इनाया और तैमूर एक दूसरे के साथ कई बार मस्ती करते हुए नजर आ चुके हैं. इस भाई-बहन की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. बता दें तैमूर इनाया से एक साल बड़े हैं. उनका जन्म दिसंबर 2016 में हुआ था. वहीं इनाया का जन्म अक्टूबर 2017 में हुआ.

Advertisement
Advertisement