scorecardresearch
 

भाई दूज के मौके पर इनाया ने सुनाया गायत्री मंत्र, कुणाल ने शेयर किया वीडियो

भाई दूज के मौके पर इनाया से गायत्री मंत्र पढ़ने को कहा गया और इनाया ने तुतली आवाज में बड़ी खूबसूरती से मंत्र पढ़ा भी.

Advertisement
X
इनाया
इनाया

Advertisement

दिवाली के बाद देशभर में भाई दूज का त्योहार मनाया गया. बॉलीवुड और टीवी सितारों की भी स्पेशल बॉन्डिंग भाईदूज के मौके पर देखने को मिली. बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वे अपनी बहन के साथ त्योहार की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच वीडियो में क्यूट लिटिल गर्ल इनाया की एंट्री होती है. इनाया से गायत्री मंत्र पढ़ने को कहा गया और इनाया ने तुतली आवाज में बड़ी खूबसूरती से मंत्र पढ़ा.

वीडियो में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली बात ये है कि इतनी कम उम्र में भी इनाया गायत्री मंत्र को सही उच्चाहरण के साथ पढ़ रही हैं और बड़ी आसानी से पढ़ती नजर आ रही हैं. इनाया का ये वीडियो किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी है. अभी तक तो दर्शक सिर्फ तैमूर को बोलता देख खुश होते थे वो अब तैमूर के नक्शे कदम पर छोटी बहन इनाया को देखकर काफी खुश होंगे. ये वीडियो इस बात का ताजा उदाहरण है.

Advertisement

View this post on Instagram

Here’s to spreading light this Bhai Dooj #happybhaidooj

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

बता दें कि वीडियो पर कई सारे कमेंट आ रहे हैं. इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- डेड. वहीं फिल्ममेकर आनंद तिवारी ने लिखा- ''हाए मेरी बच्ची.''

भाई तैमूर संग शेयर करती हैं खास बॉन्डिंग

तैमूर और इनाया दोनों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. दोनों के क्यूट एक्सप्रेशन्स और बातें सभी को मंत्रमुग्ध करती रहती हैं. कुछ महीने पहले ही नवाब और कपूर फैमिली एक्सटेंडेड हॉलिडे पर गए हुए थे. इस दौरान के कुछ वीडियोज कुणाल खेमू ने शेयर किए थे जिसमें तैमूर और इनाया साथ में खेलते नजर आए थे. दोनों के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

Advertisement
Advertisement