scorecardresearch
 

इत्तेफाक है 'ए' ग्रुपः जिया खान । बिकनी गर्ल

निःशब्द से पहचान बनाने और गजनी में खास छाप छोड़ने के बाद इन दिनों मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल' को लेकर जिया खान खासी उत्साहित हैं.

Advertisement
X

निःशब्द से पहचान बनाने और गजनी में खास छाप छोड़ने के बाद इन दिनों मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल' को लेकर जिया खान खासी उत्साहित हैं.

Advertisement

हाउसफुल से क्या उम्मीदें हैं?
मौज-मस्ती वाली फिल्म है. उम्मीद करती हूं, लोग मुझे कॉमेडी रोल में पसंद करेंगे.

अक्षय कुमार का साथ कैसा रहा?
बेहतरीन को-स्टार हैं. डाउन टू अर्थ और विनम्र.

हमेशा दिग्गज. इसका क्या राज है?
अपनी किस्मत. इंडस्ट्री में लोगों को लंबा समय गुजर जाता है लेकिन उन्हें बिग बी, आमिर और अक्षय के साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाता.

हाउसफुल के निर्देशक साजिद खान ने आपको हॉट और स्वीट कहा था...
मेरा कैरेक्टर सौम्य और रोमांटिक है, जिसका मानना है कि प्रेम में सब जायज है.

फिल्म में आपका चरित्र?
इसका हर चरित्र एक-दूसरे से पूरी तरह अलग, जटिल और विभिन्न रंग लिए 'ए है. यही इसकी खूबी है.

आने वाली फिल्में?
दो फिल्मों की शूटिंग चल रही है. एक विश्व प्रसिद्ध क्लासिकल प्ले पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement