scorecardresearch
 

वायरल हुआ किन्नरों की आवाज में गाया गया राष्ट्रगान का वीडियो

देश की आबादी में एक समाज ऐसे लोगों का भी है जिन्हें इस समाज का हिस्सा बनने में बेहद संघर्ष करना पड़ा और शायद यह संघर्ष अभी भी जारी है. इन्हें समाज ने किन्नर, हिजड़ा, ट्रांसजेंडर जैसे नाम दिए हैं.

Advertisement
X
राष्ट्रगान गाते किन्नर
राष्ट्रगान गाते किन्नर

देश की आबादी में एक समाज ऐसे लोगों का भी है जिन्हें इस समाज का हिस्सा बनने में बेहद संघर्ष करना पड़ा और शायद यह संघर्ष अभी भी जारी है. इन्हें समाज ने किन्नर, हिजड़ा, ट्रांसजेंडर जैसे नाम दिए हैं.

Advertisement

आज इन्हीं किन्नरों ने देश को अपनी पहचान भारतीय  नागरी‍क के रूप में बताने के लिए एक कदम उठाया है. हाल ही में किन्नरों ने इंटरनेट पर अपनी आवाज में स्वतंत्रता दिवस के लिए देश के राष्ट्र गान का वीडियो पोस्ट कि‍या है. यह वीडियो इंटरेनट पर खूब वायरल हो रहा है. किन्नरों द्वारा गाए गए इस राष्ट्रगान के वीडियो में किन्नर अपने सपनों और शिक्षा के अधिकार को बयां करते नजर आ रहे हैं. इस इमोशनल वीडियो में अलग;अलग प्रोफेशन की ड्रेस में नजर आ रहे किन्नरों की असल पहचान और उनके सपनों को कैप्शन के जरिए बयां किया गया है.

देखें किन्नरों की आवाज में गाया गया राष्ट्रगान:

Advertisement
Advertisement