scorecardresearch
 

पहली पत्नी का खुलासा- ईशा कोपिकर को भूल नहीं पाए थे इंदर कुमार

एक्टर इंदर कुमार की पहली पत्नी सोनल करिया आजकल अमरावती में हैं और उन्होंने दीपेश नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली है. सोनल ने एक वेबसाइट से बातचीत में इंदर संग अपने रिश्तों के बारे में बताया.

Advertisement
X
ईशा कोपिकर,इंदर कुमार
ईशा कोपिकर,इंदर कुमार

Advertisement

एक्टर इंदर कुमार की पहली पत्नी सोनल करिया आजकल अमरावती में हैं और उन्होंने दीपेश नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली है. सोनल ने SpotboyE से बातचीत में इंदर संग अपने रिश्तों के बारे में बताया.

सोनल ने बताया कि मेरी दो बच्चियां हैं. एक खुशी (12 साल) जो इंदर कुमार से है और दूसरी राशि (9 साल) जो दीपेश से है. खुशी मेरे पापा राजू करिया के साथ रहती है. मैं लगभग रोज उससे मिलती हूं.

ईशा को नहीं भूल पाए थे इंदर

इंदर से अलग होने की बात पर सोनल ने कहा- इंदर, ईशा कोपिकर को भूल नहीं पाए थे. वो मुझसे कहते थे कि मैं ईशा से मिलने जा रहा हूं. मैंने उनसे कहा भी था कि ईशा को कभी घर लाओ, लेकिन वो कभी लेकर नहीं आए.

Advertisement

हमारे तलाक के बाद भी वो ईशा के संपर्क में थे. मैंने शादी के समय सुना था कि इंदर, ईशा को भूल नहीं पाए हैं, लेकिन मैंने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया था.

'खल्लास गर्ल' को डेट कर चुके हैं इंदर कुमार, डेथ पर किया ये खुलासा

नशे की लत से मैं परेशान थी

इसके अलावा उनके ड्रग्स और एल्कोहल की आदत से भी मेरा जीना मुश्किल हो रहा था. सोनल ने बताया कि उन्होंने इंदर को यह सब करने से रोका भी था, लेकिन वो माने नहीं. वो अपनी ही दुनिया में रहते थे.

बेटी खुशी से कोई मतलब नहीं था

सोनल ने बताया कि इंदर को हमारी बेटी खुशी से भी कोई मतलब नहीं था. जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मैंने उन्हें छोड़ दिया था. मैंने उन्हें बताया भी था कि वो बच्ची के पिता बने हैं. लेकिन उन्होंने उस मैसेज का रिप्लाई तक नहीं किया.

मेरी बेटी खुशी हमेशा मुझसे अपने पिता के बारे में पूछती रहती थी लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं था. मैंने खुशी को इंदर के अंतिम संस्कार की तस्वीरें दिखाई थी, उसके बाद से वो शांत हो गई है.

कार बेचकर खाने के पैसे जुटाए थे इंदर कुमार ने, आखिरी इंटरव्यू में किए ये खुलासे

Advertisement

इंदर अच्छे इंसान थे

सोनल ने यह भी खुलासा किया इंदर उनपर हाथ भी उठाते थे. उन्होंने बताया कि वो और इंदर की पत्नी पल्लवी फेसबुक पर फ्रेंड्स है. मैं जब भी खुशी की तस्वीर पोस्ट करती हूं, उनका लाइक जरूर आता है. मुझे लगता है वो एक अच्छी इंसान है. इंदर भी अच्छे थे. जो हो गया सो हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शंति दे.

 

Advertisement
Advertisement