scorecardresearch
 

इंदर कुमार को मिला था बिग बॉस का ऑफर, सलमान की वजह से ठुकराया

बीती रात हार्ट अटैक से एक्टर इंदर कुमार का निधन हो गया. सूत्रों के मुताबिक, इंदर को बिग बॉस भी ऑफर किया गया था लेकिन सलमान की वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

Advertisement
X
इंदर कुमार, सलमान खान
इंदर कुमार, सलमान खान

Advertisement

एक्टर इंदर कुमार 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बीती रात हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया.

उन्होंने 1996 में आयशा जुल्का के ओपोजिट 'मासूम' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्में की थी. कहा जाता है कि उनकी और सलमान खान की दोस्ती बहुत अच्छी थी.

कार बेचकर खाने के पैसे जुटाए थे इंदर कुमार ने, आखिरी इंटरव्यू में किए ये खुलासे

सूत्रों के मुताबिक, इंदर को 'बिग बॉस' भी ऑफर किया गया था. लेकिन सलमान ने उन्हें यह करने से मना कर दिया था. दरअसल सलमान को इंदर की खराब हेल्थ के बारे में जानकारी थी. इसलिए वो नहीं चाहते थे कि इंदर बिग बॉस के घर में जाए.

बता दें कि 2014 में इंदर स्ट्रगलिंग मॉडल के साथ रेप के इल्जाम में जेल जा चुके हैं. जब वो जमानत पर रिहा हुए तो बॉलीवुड के कई लोगों ने उनसे दूरियां बना ली. उसके बाद आलम यह था कि उनके पास ना काम थे, ना पैसे.

Advertisement

'खल्लास गर्ल' को डेट कर चुके हैं इंदर कुमार, डेथ पर किया ये खुलासा

20 जून 2014 को उन्होंने मिड डे को लास्ट इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने अहम खुलासे किए थे.

इंदर ने इंटरव्यू में कहा था कि रेप का चार्ज लगने के बाद इंडस्ट्री के लोगों ने उनसे दूरी बना ली थी. उनके पास कोई काम नहीं बचा था. उन्होंने कहा था- मेरी 15 महीने की एक बेटी है. लेकिन मेरे पास ना काम है, ना पैसा.

 

Advertisement
Advertisement