scorecardresearch
 

राजकपूर की फिल्म 'आवारा' का थिएटर वर्जन मिलकर तैयार करेंगे भारत-चीन

बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की फिल्म 'आवारा' के थिएटर वर्जन के लिए भारत और चीन के बीच समझौता हुआ है.

Advertisement
X
राजकपूर
राजकपूर

Advertisement

बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की फिल्म 'आवारा' के थिएटर वर्जन के लिए भारत और चीन के बीच समझौता हुआ है. जी हां, यह फिल्म चीन में बहुत लोकप्रिय हुई थी और अब इसे नाटक के रूप में ढालने की तैयारी की जा रही है.

इसका गाना 'आवारा हूं' चीन के लोगों की जुबान पर चढ़ गया था, यही नहीं फिल्म के हीरो राजकपूर को भी चीन में खासा पसंद किया गया था. शंघाई में भारतीय परिषद के जनरल प्रकाश गुप्ता ने बताया कि चीन और भारत ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है, जिसके मुताबिक 1951 की राजकपूर की सुपरहिट फिल्म 'आवारा' का थिएटर वर्जन तैयार किया जाएगा.

दोनों देशों के बीच एक एमओएयू पर हस्ताक्षर हुआ है. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और चीन शंघाई अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव के बीच इसे लेकर समझौता हुआ है. शंघाई में हुए समझौते के अनुसार भारत और चीन में 2017 और 2018 में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे.

Advertisement

आईसीसीआर के महानिदेशक अमरेंद्र खाटुआ 18वें चीन शंघाई अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव में हिस्सा लेने शंघाई गए हुए थे, वहीं इस समझौते पर हस्ताक्षर भी हुआ. इसका गाना 'आवारा हूं' को चीन में 'आवाला हूं' गाया जाता है क्योंकि मंडारिन भाषा में र नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement