scorecardresearch
 

चीन को लेकर दुनिया की चुप्पी से नाराज ऋचा, बोलीं- क्या सभी नेता डरपोक हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को इस बात की नाराजगी है कि दुनिया के बड़े-बड़े नेता ने उस देश के खिलाफ कुछ नहीं बोला है जिसकी वजह से ये मंजर देखना पड़ रहा है. ऋचा ने गलवान घटना पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है और बिना नाम ले चीन पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा

Advertisement

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में जमकर तबाही मचाई है. चीन के वुहान से निकला ये वायरस पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को इस बात की नाराजगी है कि दुनिया के बड़े-बड़े नेता उस देश के खिलाफ कुछ नहीं बोला है जिसकी वजह से ये मंजर देखना पड़ रहा है. ऋचा ने गलवान घटना पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है और बिना नाम ले चीन पर निशाना साधा है.

ऋचा ने क्यों बताया दुनिया के नेताओं को डरपोक

ऋचा ट्वीट कर चीन के गलत मंशा पर सवाल खड़े करती हैं और दुनिया के बड़े नेताओं की चुप्पी पर गुस्सा जाहिर करती हैं. ऋचा ट्वीट कर कहती हैं- एक देश पूरे दुनिया में दर्दनाक बीमारी फैलाता है, लाखों जाने जाती हैं, पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था तोड़ देता है, रातों रात कई यूरोपीएयन कम्पनीज़ के शेयर खरीदता है, बीमारी की आड़ में होंगकोंग,वीयट्नाम,जापान के साथ भी बदलूकी करता है, फिर हमारे निहत्थे सेनिको को मार देता है गलवान में. हमें दूसरी बार सीमा पर लड़ने पर मजबूर करता है. और पूरी दुनिया कुछ नहीं कहती? क्यूँ लोग इस देश से डरते हैं? क्यूं बाकी सारे देश एकजुट हो कुछ नहीं करते! क्या दुनिया के सभी लीडर डरपोक हैं? मेरे नाना आज़ादी की लड़ाई और 1962 में लड़े थे. बहुत अझेल है आज का सच.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की गुलाबो सिताबो पर पुलिस का फनी मीम, लोगों को दिया ये संदेश

अभय देओल ने बताई देव डी के पीछे की कहानी, ऐसे तैयार हुई थी फिल्म

चीनी सामन का बहिष्कार करने की मांग

वैसे ऋचा चड्ढा अकेली नहीं हैं जो चीन को इस समय अपने निशाने पर ले रही हैं. बॉलीवुड के और भी कई देशों ने चीन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. कई सेलेब्स ने चीनी सामान की बहिष्कार की मांग की है. परेश रावल से लेकर अरशद वारसी तक, सभी ने सोशल मीडिया पर चीन को कोसा है और स्वदेशी को प्रमोट करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement