लंबा चमचमाता रैंप, भारी लहंगा और उस पर कैटवॉक करती दीपिका. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण के लिए रैंप पर बलखाना कोई नई बात नहीं है. वो जब जब रैप पर उतरीं हैं तब तब उन्होंने चाहनेवालों को अपना दीवाना बनाया है.
दिल्ली में शुरू हुए फैशन के मेले इंडिया कुट्योर वीक में भी जब दीपिका अपने फैशन डिजाइनर दोस्त मनीष मल्होत्रा को लिए रैंप पर आईं तो फैन्स की खूब तालियां बटोरी. लेकिन अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को अपने बीच पाकर खुश हो रहे वहां मौजूद दर्शक शायद ये नहीं जान पाएं कि दुल्हन के लिबास में सबका मन मोहने वाली बॉलीवुड की मस्तानी हाफ रही थी.
एक खास अंदाज में रैंप के बने होने की वजह से दीपिका को रैंप का लंबा चक्कर लगाना पड़ा. दीपिका ने बताया, 'मैंने अपना करियर मॉडलिंग से ही शुरू किया था, मैंने कई शोज किए हैं लेकिन मैं ऐसे पहले कभी नहीं थकी और इससे भारी लहंगा मैने अभी तक नहीं पहना, कुछ सेकेन्ड्स तक तो मैं सांस वापस लाने कि कोशिश करती रही, ये रैंप भी काफी लंबा था लेकिन इस आउटफिट के लिए बेस्ट था'.
मनीष मल्होत्रा ने ये आउटफिट खास दीपिका के लिए तैयार किया था जिसे बनने में तीन महीने का वक्त लगा. मानना पड़ेगा जिस खूबसूरती के साथ दीपिका ने इतने भारी लहंगे के साथ रैंप वॉक किया उन्होंने वाकई वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया साथ ही उनको अपनी मॉडलिंग के दिन भी जरुर याद आए होंगें.