scorecardresearch
 

देश एडल्ट कॉमेडी के लिए तैयार हैः कायनात अरोड़ा

कायनात अरोड़ा का सहारनपुर से मुंबई तक का सफर काफी दिलचस्प रहा है. मिस केरल को जज करने के दौरान प्रियदर्शन ने उन्हें देखा और खट्टा मीठा का सांग ऑफर किया.

Advertisement
X
कायनात अरोड़ा
कायनात अरोड़ा

कायनात अरोड़ा का सहारनपुर से मुंबई तक का सफर काफी दिलचस्प रहा है. उन्हें निफ्ट से कोर्स करने के दौरान ही मॉडलिंग ऑफर मिलने लगे थे. मिस केरल को जज करने के दौरान प्रियदर्शन ने उन्हें देखा और खट्टा मीठा का एक सांग ऑफर किया. वे एडल्ट कॉमेडी ग्रैंड मस्ती में बोल्ड रोल के साथ बॉलीवुड में ऐक्टिंग में दस्तक दे रही हैं. उनसे हुई खास बातचीतः

Advertisement

ग्रैंड मस्ती में आपका रोल काफी बोल्ड लग रहा है?
मैं फिल्म में विवेक ओबेरॉय की गर्लफ्रेंड का रोल कर रही हूं, और वह एक साधारण लड़की है. वह बिल्कुल भी ग्लैमरस नहीं है. यह रोल कुछ-कुछ अगली बैटी जैसा है, जो बाद में हॉट लड़की में तब्दील हो जाती है.

आपने इस रोल के लिए किस तरह की तैयारी की है?
सबसे पहले मैंने इस रोल को समझा. मैंने जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल तो पहले ही देख रखा था. मैंने इस रोल को काफी चैलेंजिंग पाया क्योंकि इसमें दो शेड हैः मासूमियत और बोल्डनेस. मैं जैसी असल जिदंगी में हूं, यह रोल उसके एकदम उलट है.

आपको नहीं लगा कि मल्टीस्टारर मूवी में आप कहीं खो सकती हैं?
नहीं, मैं शुरू से ही बखूबी अपने रोल के बारे में जानती थी. मुझे पहले ही बता दिया गया था कि यह यादगार रोल बनने वाला है.

एडल्ट कॉमेडी से करियर स्टार्ट करना, डर नहीं लगा?
मेरे लिए यह जरूरी था कि एडल्ट कॉमेडी बना कौन रहे हैं. इंद्र कुमार के साथ एडल्ट कॉमेडी से कोई परहेज नहीं है. मेरा तो करियर शुरु हुआ है जबकि वे तो एक जाना-माना नाम हैं. इस फिल्म में जैसा वे चाहते थे मैंने बस वैसा ही किया.

Advertisement

ग्रैंड मस्ती का आपका दूध की फैक्टरी डायलॉग काफी पॉपुलर हो रहा है?
फिल्में में कोई भी दूध का धुला नहीं है. सबने जमकर शरारतें की हैं. यह मस्ती से भी दो कदम आगे की फिल्म है. फिल्म को इस तरह के तेवर देने की वजह यही है कि ऑडियंस मैच्योर हो गए हैं और देश एडल्ट कॉमेडी के लिए तैयार है.

मारलो के रोल के लिए आपका सेलेक्शन कैसे हुआ?
200 लड़कियों का ऑडिशन हो चुका था, उसके बाद मेरी बारी आई थी. सब ने मुझसे कहा कि आप दिव्या भारती की कजिन सिस्टर हैं, एडल्ट फिल्म से करियर शुरू करेंगी. मैंने यही कहा कि आप फिल्म को नहीं चुनते बल्कि फिल्म आपको चुनती है.

सुना है आप वैलकम बैक में भी हैं?
वैलकम बैक को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. हेट स्टोरी में मैं स्पेशल अपियरंस कर रही हूं जिसमें एक सांग करना है. मुझे डांस करना पसंद है.

आपका सपना किस हीरो के साथ रोल करने का है?
वैसे तो मुझे सभी के साथ काम करना है, लेकिन मैं शाहरुख खान की बड़ी फैन रही हूं, इसलिए उनके साथ फिल्म करना चाहूंगी.

दिव्या भारती से जुड़ी कोई याद?
कुछ नहीं, उस समय मैं सिर्फ पांच साल की थी. उनकी फिल्मों से ही उनको जाना है.

Advertisement
Advertisement