scorecardresearch
 

Conclave17: 'बद्री की दुल्हनिया' आलिया भट्ट के 5 बेस्ट पंच

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में आलिया भट्ट ने अपने सेशन में पापा की सिखाई बातें बताईं. साथ ही अपने IQ के बारे में भी हंसते-हंसते ये बात कह डाली...

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

आलिया भट्ट की खिंचाई उनके IQ को लेकर बहुत होती है. हालांकि फिल्मों के चयन से उन्होंने अपना IQ बखूबी साबित किया है. और इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के दूसरे दिन के अपने सेशन में उन्होंने यह दिखा दिया कि वह कितनी स्मार्ट हैं.

Unlessons from my father नाम के इस सेशन में आलिया भट्ट ने वो बातें बताईं, जो उनके पापा ने उनको सिखाई हैं. मजेदार बात ये थी कि आलिया ने मोनोलॉग के जरिए अपने पापा से बात की.

जहां तक IQ की बात है तो आलिया ने कहा कि नेचर हर चीज को बैलेंस करती है. जो लोग मेरे IQ पर सवाल करते हैं उन्हें मेरा टैलेंट देखना चाहिए. वे कुदरत के खेल को समझ जाएंगे!

आलिया- वरुण की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने तोड़े ये 5 रिकॉर्ड

पहली क्लास से शुरू हुई थी सीख
जहां तक पापा से सीखने की बात है तो आलिया ने बताया कि पहला सबक पापा से उन्होंने पहली क्लास में सीखा था, जब वह स्पेलिंग टेस्ट को लेकर नर्वस थीं. उन्होंने कहा था कि जिस तरह पापा The की स्पेलिंग बता रहे थे, वह उन्हें अभी तक याद है.

Advertisement

अपनी फैमिली पर आलिया का कहना है कि उनकी फैमिली में बातचीत कभी-कभी तेज डिस्कशन या बहस का रूप ले लेती है. लेकिन सभी अपनी बात बखूबी कहते हैं.

पापा की ये सलाह है बेस्ट
पापा से सवाल पूछते हुए आलिया ने कहा कि उन्हें इस बात का डर सबसे ज्यादा लगता है कि कभी उनके पास फिल्में नहीं होंगी. उनके पापा ने जवाब दिया- ये डर सबसे बड़ा है और हर किसी को होता है, हर चीज खत्म होती है. जिसे इंसान प्यार करता है, वह एक दिन जरूर खत्म होता है. डर अच्छी चीज है. ये आपको आगे लेकर जाती है.

महेश भट्ट धमकी मामला- आरोपी ने 8 और सेलिब्रिटी को धमकी भरे कॉल किए थे

चार बच्चों को क्या सलाह देंगे
आलिया ने अपने पापा से सवाल किया कि चारों बच्चों को वह क्या सलाह देंगे तो जवाब आया- कहीं न कहीं, कोई न कोई तुमसे बेहतर जरूर होगा. लेकिन मेहनत करना न छोड़ना. यही तुमको आगे लेकर जाएगी.

रियलिटी के बारे में सवाल करने पर आलिया को जवाब मिला- सच की सच्चाई कुछ नहीं है. इसके बारे में बात ही न की जाए. सभी का अपना नजरिया है.

झूठी समझदारी से मूर्ख होना बेहतर है
इस बारे में पापा महेश भट्ट ने आलिया को सलाह दी है कि खुद को झूठमूठ का समझदार दिखाने में उसमें बहुत एनर्जी जाती है. इसे बचा कर रखा जाए तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं.

Advertisement

साथ ही आलिया ने पापा को इस बात के लिए भी थैंक्स कहा कि बजाय झूठी रुपहली तस्वीर दिखाने के उन्होंने हमेशा अपनी बेटी का सच से सामना करवाया.

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'!

जब जोक्स नहीं बनेंगे तब परेशानी होगी
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के मंच पर आलिया भट्ट ने कहा कि उन पर जो जोक्स बनते हैं, वह उन्हें पूरा एंजॉय करती हैं. इससे उनको परेशानी नहीं होती. बल्क‍ि उनको दिक्कत तब होगी, जब उन पर जोक्स बनने बंद हो जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement