scorecardresearch
 

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: घर से शुरू होती है एम्पावरमेंट -अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस और फिर प्रोड्यूसर बनना अनुष्का शर्मा की एम्पावरमेंट जर्नी का हिस्सा हैं. #Conclave17 में इस मुद्दे पर फैमिली को क्रेडिट देते हुए उन्होंने यह दमदार संदेश दिया...

Advertisement
X
Anushka Sharma
Anushka Sharma

Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में अनुष्का शर्मा दूसरी बार शामिल हुईं. एक्ट्रेस और फिल्मी करियर में बहुत जल्दी प्रोड्यूसर बनने को वह अपनी एम्पावरमेंट जर्नी के पड़ाव मानती हैं.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में Settle for more सेशन की शुरुआत उन्होंने एम्पावरमेंट को लेकर मेसेज देने से की. इसमें अनुष्का शर्मा ने परवरिश का भी अहम रोल बताया.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: बॉलीवुड को पॉलिटिक्स में नहीं फंसाना चाहिए- कल्क‍ि

कॉनक्लेव 2017 में बोलते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा- बचपन में दिमाग कच्चा होता है. इस उम्र में यह जो सीखता है वही हमारी पर्सनैलिटी के रूप में उभरता है. समय के साथ हमें अपनी परवरिश की अहमियत पता लगती है. इसी से सोच तय होती है और इसी से हमारा माहौल बनता है.

एम्पावरमेंट को लेकर अनुष्का ने कहा कि सही के लिए उठना भी मजबूत होने की एक निशानी है. अगर कुछ गलत होता है तो उसे कभी नहीं स्वीकारना चाहिए.

Advertisement

INDIA TODAY CONCLAVE 2017 LIVE: 'बार-बार चुनाव से देश को फायदा नहीं'

अपने पेरेंट्स को भी अनुष्का ने एम्पावरमेंट से जोड़ा. अनुष्का ने कहा- आर्मी में पापा थे, अलग-अलग माहौल में रहना सीखा और परिवार की वैल्यू समझी. यही मेरी पर्सनैलिटी है. बचपन में तर्क के आधार पर सोचना और अपने फैसले लेना सिखाया गया. अब यही चीज मेरी शख्स‍ियत का हिस्सा है और मैं पहले से तय हर चीज पर सवाल करती हूं.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: यूपी चुनाव के नतीजे कब्रिस्तान पर श्मशान की जीत: ओवैसी

प्रोड्यूसर बनना चाहती थी
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में अनुष्का शर्मा ने कहा- मैं प्रोड्यूसर बनना चाहती थी और भाई कर्नेश के साथ इस दिशा में आगे कदम बढ़ाए हैं. वैसे प्रोड्यूसर बनने के बाद से मुझे लॉन्ग टर्म गोल मिले. हालांकि इंडस्ट्री ने मुझे इसके लिए चैलेंज किया था लेकिन फिल्मों में मेरे किरदारों की तरह ही प्रोड्यूसर बनना भी मेरे लिए एम्पावरमेंट का हिस्सा है.

Make in India एक कामयाब मिशन: महिंद्रा

सूरज के साथ 'शशि' की जुगलबंदी
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 का स्टेज अनुष्का के साथ उनके 'फिल्लौरी' फिल्लौरी कोस्टार और Life of Pi फेम सूरज शर्मा भी थे. अनुष्का इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं और फिल्म में शशि नाम की भूत बनी हैं. फिल्म की कहानी में यह भूत सूरज के साथ जुड़ जाता है. मांगलीक होने की वजह से सूरज के किरदार की शादी पेड़ से होती है जिस पर भूतनी अनुष्का रहती हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में PAYTM के सीईओ ने बताई अपनी सफलता की कहानी

अनुष्का और सूरज के बीच बातचीत का एक मजेदार सेशन हुआ. सूरज ने अनुष्का से पूछा कि वह सच में भूत बनीं तो क्या करेंगी. जिस पर 'शशि' ने कहा- लोगों की सोच बदलूंगी. मेरे विचार दूसरों से अलग हो सकते हैं. इसी मतभेद के नाम पर होने वाले झगड़े को बंद करना होगा. विचारों की भिन्नता स्वीकारने से समाज में शांति होगी.

अनुष्का को है भूतों पर विश्वास
सूरज के इस सवाल पर कि क्या वह भूतों पर विश्वास करती हैं, अनुष्का ने कहा- एलियन, परी, भूत... सब पर विश्वास है. इंसान होकर हत बात कर सकते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो हायर एनर्जी या फ्रीक्वेंसी पर होती हैं और इनसे हम इंटरेक्ट नहीं कर सकते.

Advertisement
Advertisement