scorecardresearch
 

करण जौहर को लेकर अभी कम नहीं हुआ है कंगना रनौत का गुस्सा

कंगना रनौत ने कहा कि मुझे किसी का सपोर्ट नहीं चाहिए. मैं अपने बलबूते सक्सेसफुल हुई हूं. मैं हमेशा अपनी आवाज उठाई है. बॉलीवुड क्लासेस के लिए है. ये कुछ लोगों के लिए काम करता है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)

Advertisement

कंगना रनौत का करण जौहर संग पुराना विवाद है. ये तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस ने करण के शो में जाकर उन्हें मूवी माफिया और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाला कहा. कंगना की बदौलत ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी है. कई मंचों और इंटरव्यू में करण और कंगना ने एक-दूसरे पर सवाल उठाए हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में कंगना रनौत ने एक बार फिर करण जौहर पर निशाना साधा.

एक्ट्रेस ने कहा- ''करण जौहर ने IIFA के मंच पर मेरा मजाक उड़ाया. नेपोटिज्म पर कहा. उसने मुझे जॉबलेस कहा. कहा कि मुझे उससे काम चाहिए. मैंने कहा, मेरा टैलेंट देखो और अपनी फिल्में देखो. क्या सच में. उसने मुझे लंदन में किसी प्लेटफॉर्म में जॉबलेस कहा. मुझे लगता है कुछ लोगों को च्यवनप्राश खाना चाहिए.''

The Queen lights us up! Necklace - Kangana's own Antique Dress - Good Earth Mojari - Fizzy Goblet Hair - Haseena Shaikh Make Up - Albert Chettiar #KanganaRanaut

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को लताड़ा

कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में उनके खिलाफ हो रही गुटबाजी पर भी बात की. उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा-  ''मैं ऐसी परिस्थिति से आई हूं जहां मेरे पास प्लान बी नहीं है. मैं सुबह उठकर यही सोचती हूं कि कैसे मैं सबके बीच से अपना रास्ता निकालकर चलूं. मेरी जर्नी देखें तो जब मैं मुंबई आई तो मेरे परिवार में से किसी के पास पासपोर्ट नहीं था. कोई मुंबई नहीं आया था. मैंने कठिन समय झेला है. उन्होंने मेरे पास कोई रास्ता नहीं छोडा था. लेकिन किसी को तो मरना था तो मैंने सोचा मैं क्यों मरूं.''

#KanganaRanaut in Himanchal at Kuldevi Maa Mahisasurmardini temple consecration “ #ManikarnikaTheQueenOfJhansi #Shakti #himachal_pradesh

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

Royalty 👑 Suit - @ekaco Jewellery - @amrapalijewels Hair - @shaikhhaseena33 Make Up - @chettiaralbert Styled by - @stylebyami

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना को नहीं चाहिए किसी का सपोर्ट

कंगना ने ये भी कहा, ''मुझे किसी का सपोर्ट नहीं चाहिए. मैं अपने बलबूते सक्सेसफुल हुई हूं. मैंने हमेशा अपनी आवाज उठाई है. बॉलीवुड क्लासेस के लिए है. ये कुछ लोगों के लिए काम करता है. जब आप चैलेंज करोगे तो लोग भड़केंगे ही. मेरे पास प्लान बी नहीं था. सिस्टम ऐसा है कि वे आपकी आवाज बंद करना चाहेंगे. हमारे जैसे लोग नहीं रह पाते जो आवाज उठाते हैं.''

Advertisement
Advertisement