scorecardresearch
 

कंगना रनौत ने बताया- 'मैं भी रोमांटिक, वैसे ही फील करती हूं जैसे दूसरे'

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का कहना है कि उनका भी रोमांटिक साइड है. उन्होंने किसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में होने की बात भी कबूली. ये भी कहा कि वे भविष्य में शादी जरूर करेंगी.

Advertisement
X
 कंगना रनौत PHOTO: Vishal Ghavri
कंगना रनौत PHOTO: Vishal Ghavri

Advertisement

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ज्यादातर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. ऋतिक रोशन कंट्रोवर्सी के बाद उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई बड़ी डिटेल अब तक सामने नहीं आई थी. लेकिन इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए. कॉन्क्लेव के एक सेशन में इंडिया टुडे के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी रोमांटिक साइड पर बात की.

कंगना ने कहा- ''हां, मेरा भी रोमांटिक साइड है. मुझे लगता है कि इच्छाएं होना जरूरी है. मैं कभी आउट ऑफ लव नहीं रही. क्योंकि मैं ब्रेकअप के बाद जल्दी मूव ऑन हो जाती हूं. मैं तो एक महीने में ही मूव ऑन हो गई थी.''

एक्ट्रेस ने बताया कि वे रिलेशनशिप में भी हैं. उन्होंने कहा- ''किसी को डेट तो नहीं लेकिन मेरी जिंदगी में कोई है. मैं अपनी जिंदगी में इस वक्त जहां हूं मुझे रेग्युलर डेटिंग की जरूरत महसूस नहीं होती. लेकिन ऐसे साथी की जरूरत होती है जो आपको मोटिवेट और इंस्पायर करे.''

Advertisement

"I don't have a plan B" #KanganaRanaut at @india.today conclave #Letsconclave2019 #KanganaAtIndiaTodayConclave

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

ऋतिक रोशन पर भड़कीं कंगना

कंगना रनौत का कहना है कि वे जल्द ही शादी भी करेंगी. वे चाहती हैं कि उनका भी परिवार हो. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो शादी कब करेंगी.

वैसे कंगना अभी तक ऋतिक रोशन विवाद को नहीं भूली हैं. उन्होंने एक्टर पर भड़कते हुए कहा- "ऋतिक के साथ मैंने दो फिल्मों में काम किया. वो मुझे पांच सालों से जानता था. लेकिन उसने चीजों को पहचानने से मना कर दिया. ये बेहद अजीब था. मुझे इससे बहुत तकलीफ हुई थी.''

When Blues are indomitable, wear the darkest hue . Saree - @anushreereddydesign Hair - @hairbyhaseena Make up - @chettiaraalbert Styled by @stylebyami #KanganaRanaut #SareeLove #sareefashion #Manikarnika

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बकौल कंगना, ''हर जगह महिलाओं की आवाज आसानी से दबा दी जाती है. ऐसी चीजों से निकलना अजीब था. अगर तुम मेरे लिए करो या मरो जैसे हालात बनाओगे तो मैं निश्चित करूंगी कि मैं ही सर्वाइव करूं.''

बता दें, कंगना-ऋतिक की लव स्टोरी के चैप्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ये मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया था. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement