scorecardresearch
 

खुशनसीब हूं कि खिलजी और मुराद जैसे किरदारों को निभाने का मौका मिला: रणवीर

उन्होंने क्रूर खिलज़ी का किरदार निभाकर लोगों को रोमांचित कर दिया वहीं मुंबई के एक गली रैपर के शांत रोल में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. रणवीर ने अपने इन किरदारों के बारे में खुल कर बातचीत की.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रणवीर सिंह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रणवीर सिंह

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में नज़र आए रणवीर सिंह आजकल अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं. उनकी फिल्में ना केवल बेहतरीन बिजनेस कर रही हैं बल्कि उन्हें अपने किरदारों के लिए क्रिटिक्स भी खासी वाहवाही मिल रही है. उन्होंने क्रूर खिलज़ी का किरदार निभाकर लोगों को रोमांचित कर दिया वहीं मुंबई के एक गली रैपर के शांत रोल में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. रणवीर ने अपने इन किरदारों के बारे में खुल कर बातचीत की.

रणवीर ने कहा कि 'मैंने हमेशा से ही कोशिश की है कि मैं दर्शकों को अपने अलग-अलग अवतारों से अवगत करा सकूं. बैंड बाजा बारात में मुझे कुछ भी नहीं आता था. वो मेरी पहली फिल्म थी. ऐसे में वो फिल्म मेरे लिए काफी मायने भी रखती है. इसके अलावा फिल्म पद्मावत के किरदार खिलजी, सिंबा के मेनस्ट्रीम पुलिसवाले का किरदार और अब गली बॉय का मुराद.

Advertisement

ये तीनों ही किरदार एक दूसरे से बेहद अलग हैं और मुझे खुशी है कि मुझे एक ही साल के अंदर तीन अलग-अलग वैरायटी के किरदार निभाने का मौका मिला है और अब मैं अपनी अगली फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहा हूं. मुझे लगता है कि मेरे लिए पिछला कुछ समय काफी बेहतरीन रहा है और एक एंटरटेनर के तौर पर मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपने किरदार के साथ दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन प्रदान कर सकूं क्योंकि मैंने जब से होश संभाला है, मैं एक परफॉर्मर ही बनना चाहता था.'

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#Repost @aliaabhatt . Murad aur Safeena 💕

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

🦈

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

 

बैक टू बैक तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद रणवीर अब कबीर खान की फिल्म 83 के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए फिलहाल कास्टिंग का दौर जारी है और रणवीर के अलावा कुछ महत्वपूर्ण क्रिकेटर्स की कास्टिंग पूरी हो चुकी है. कबीर खान की इस फिल्म के बाद रणवीर करण जौहर की फिल्म 83 के लिए तैयारी शुरु कर देंगे. ये एक मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा है और इस फिल्म में रणवीर के अलावा करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement