इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वां संस्करण का आगाज शुक्रवार को हुआ. नई दिल्ली में कॉन्क्लेव की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण के साथ हुई. कॉन्क्लेव के अहम सेशन 'रणवीर सिंह एंड हिज डेडली 7 सिंस' में एक्टर रणवीर सिंह ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की. सेशन को जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया.
सेशन में रणवीर सिंह ने गली बॉय के रैप सॉन्ग "अपना टाइम आएगा" गाते हुए धमाकेदार एंट्री की. रैप सॉन्ग के बीच उन्होंने पाकिस्तान की कैद से छूटकर आए पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के आने की खुशी जाहिर की. रणवीर सिंह ने स्टेज पर जोरदार आवाज में कहा, हमारे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान इंडिया वापस लौट आए हैं. वैसे अभिनंदन अभी भारत की सीमा में नहीं पहुंचे हैं, वापसी की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.
"अभिनंदन वापस आ गया है. ये उनके नाम. देश का बेटा वापस आ गया है. बोलो- जय हिंद, जय हिंद. देश का बेटा भारत का वीर विंग कमांडर अभिनंदन वापस आ गए हैं. दिल्ली की जनता, देश की पब्लिक आवाज करे जय हिंद. "
रणवीर ने सेशन के दौरान बातचीत में कहा, पुलवामा आतंकी हमले के दिन 14 फरवरी को मेरी फिल्म गली बॉय रिलीज हुई. मैं आतंकी हमले की घटना के बाद मैं बहुत गुस्से में था. पिछले कई दिनों में जो चीजें हुईं वो डिस्टर्ब करने वाली थीं. आज अभिनंदन की वापसी हुई है. मुझे बहुत खुशी है. अभिनंदन असली हीरो हैं वे देश के लिए प्रेरणा हैं. मुझे उनके ऊपर गर्व है."