इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वां संस्करण का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण के साथ शुक्रवार को हुआ. दिल्ली में दो दिनों तक चलने वाले इवेंट में पहले दिन ग्रैमी के लिए नॉमिनेटेड मशहूर सितार उस्ताद शुजात खान ने भी शिरकत की.
क्लासिकल म्यूजिक पर बातचीत के दौरान शुजात खान ने हल्के फुलके अंदाज में खुद पर चुटकी भी ली. उन्होंने कहा, हमारे यहां जो फ़िल्में बनती हैं उसमें बीच बीच में कॉमेडी या गाने रखे जाते हैं. यहां इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में अलग अलग विषयों के सेशन के बीच में संगीत का मेरा सेशन रखा गया है.
उस्ताद ने कहा, "यह एक ऐसा मंच है जहां अलग अलग क्षेत्रों के तमाम दिग्गज हैं. अभी मैं उन्हें सुन रहा था. मैं आने से पहले सोच रहा था कि मैं क्या बात रखूंगा."
क्लासिकल म्यूजिक पर बात करते हुए उस्ताद ने कहा, "मैं पहाड़ों में बड़ा हुआ. मैं शिमला में बड़ा हुआ हूं. मैं लोक संगीत को बेहद पसंद करता हूं. मैं इसे दुनिया में हर उस जगह ले जाना चाहता हूं, जहां मैं ले जा सकता हूं. यहां मैं इमेजिनेशन और भरोसे की उस दुनिया के बारे में बात करूंगा जहां मैं रहता हूं. एक संगीतकार के तौर पर ही मैं अपने विचार दे सकता हूं."
"दुनिया में हर तरह का संगीत पसंद किया जाता है. इसलिए बस संगीत सुनते रहें. अच्छा और बुरा ये दोनों वक्त हमेशा साथ ही चलते हैं. हर तरह का म्यूजिक दुनिया में है. मैं तो छोटा सा शास्त्रीय संगीतकार हूं. दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं, इसलिए हर संगीत का अपनी अहमियत है.
इस दौरान उस्ताद ने यह भी कहा, "बॉलीवुड का संगीत एक अलग ही चीज है."
बताते चलें कि इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में अलग अलग विषयों दो दिन के लिए कई सेशन हैं. इसमें राजनीति, खेल, सिनेमा और कला जगत की तमाम हस्तियां शामिल हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और कंगना रनौत जैसे सितारे भी सेशन में वक्ता हैं.