scorecardresearch
 

कीमो में हटवाने पड़े बाल, कैंसर पर बात करते भावुक हुईं सोनाली बेंद्रे

अपने बाल हटवाने को लेकर सोनाली ने कहा, मैं इंपरफेक्शन में भी मैं खूबसूरती ढूंढ़ लूंगी. जब पहले मेरे बाल लंबे थे तो कई चीजें छुप जाया करती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब पूरा चेहरा दिखता है. अब कुछ नहीं छुप सकता.

Advertisement
X
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे PHOTO- Vishal GHAVRI
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे PHOTO- Vishal GHAVRI

Advertisement

सोनाली बेंद्रे को पिछले साल जुलाई में हाईग्रैड कैंसर की बीमारी का पता चला था. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना मेडिकल ट्रीटमेंट कराया. इलाज के बाद वे अब भारत लौट चुकी हैं. लेकिन अभी वे कैंसर फ्री नहीं हुई हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण के दूसरे दिन एक्ट्रेस ने पहली बार कैंसर से अपनी जंग को लेकर सबसे बड़ा इंटरव्यू दिया. बेहद भावुक कर देने वाले सेशन The Empress of Maladies: How I beat cancer. What it taught me को सीनियर जर्नलिस्ट शोमा चौधरी ने मॉडरेट किया. सेशन के दौरान कई बार ऐसे पल आए जब अपनी कैंसर जर्नी पर बात करते हुए सोनाली भावुक हो गईं.

कीमो ट्रीटमेंट के दौरान सोनाली को बाल हटवाने पड़े थे. इससे जुड़े शोमा के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- ''अब मेरे बाल छोटे हो गए हैं. हां इसका फायदा जरूर है मुझे अब तैयार होने में कम समय लगता है. मैं खुद को पॉजिटिव रखती हूं. खुद से कहती हूं, बाल नहीं है तो कोई बात नहीं. शरीर बदल गया है, लेकिन कोई बात नहीं. मैं अभी थोड़ा सहज नहीं हूं, लेकिन हो जाऊंगी."

Advertisement

"मैं इंपरफेक्शन में भी मैं खूबसूरती ढूंढ़ लूंगी. जब पहले मेरे बाल लंबे थे तो कई चीजें छुप जाया करती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. लंबे बालों की वजह से चेहरा भी छुप जाता था. लेकिन अब सब सामने है. पूरा चेहरा दिखता है. अब कुछ नहीं छुप सकता.''

View this post on Instagram

Seems like we have a recurring theme on @sonalisbookclub! To continue with stories where people have faced challenges of varying degrees, our next book is a little novella that influenced me tremendously. It made me think and wonder and feel very very deeply. Sometimes a little unknown book does all the magic! The next book for #SBC is ‘Jet Lag’ by Ann Birstein. Since it's a short one, we'll have the discussion at the end of this month. See you then! #SBCBookDiscussion

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

सोनाली का कहना है कि एक एक्ट्रेस, मॉडल के लिए उसके बाल और चेहरा बहुत अहम होता है. बकौल सोनाली, ''मैंने अपने करियर में हर हेयर प्रॉडक्ट को एंडोर्स किया है. हेयर और लुक्स ही मेरी कमाई का जरिया रहे हैं. मैंने अपनी गर्ल टीम को अपनी बीमारी के बारे में बताया. मैंने उनसे कहा कि अब पता नहीं मैं वापस आ भी पाऊंगी या नहीं. लेकिन उन्होंने मुझे हौसला दिया. मुझे पॉजिटिव किया.''

Advertisement

View this post on Instagram

World Cancer Day… who would have thought it would become such a thing… but it has! And just the mere mention of the C word brings dread in the hearts of anyone who hears it. We fear it so much that we’d rather not talk about it… which is why it’s important to have a day where we pull out the band aid and help us deal with this disease. I was scared too, but soon realised that burying my head in the sand was not the way to deal with this. And so… with the little experience I have had, I urge you all to take the time to understand it. There's more to cancer than being emotional or weak or even being called a fighter or a survivor. It requires you to study it, find out what works for you and to be diligent about your treatment. It requires days of strongly believing in oneself, of knowing that tomorrow will be better than today. It is not a fight against negative thoughts. It's taking a stand to not give in, no matter what. Most importantly, it is about living every day, and not just surviving. Just taking it #OneDayAtATime makes it easier to #SwitchOnTheSunshine. #WorldCancerDay

Advertisement

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

View this post on Instagram

Time to announce the next book! The last one took a while, as my eyesight was doing strange things due to the chemo and I couldn't read for a while. Was panicking a bit, but now all is well again! Whew! The next book for SBC is set in the city I'm currently in, New York... it's called A Little Life by @hanyayanagihara. It's been nominated for so many literary awards and is a story of friendship and ambition. We've read books with female friendships before, but this is our first one on friendship among boys... Should be interesting. Can't wait to start reading it, and I hope you read it with me too. #SBCBookDiscussion #SBC #SonalisBookClub

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

बातचीत के दौरान सोनाली ने एक किस्सा भी सुनाया कि उनके दोस्तों के सभी बच्चे मुझसे मिलने आए. सभी बच्चों का रिएक्शन मेरे बाल्ड लुक के लिए अद्भुत था. उन्होंने अपनी मम्मियों से कहा- "मॉम सोनाली आंटी का बॉल्ड लुक कितना अच्छा है. वे कितनी खूबसूरत लग रही हैं. बाल्ड भी ब्यूटीफुल लग सकता है. क्यों लोग बॉल्ड को गंदा कहता है. वे सभी बच्चे भी इस जर्नी का हिस्सा रहे."

Advertisement

बता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ. दो दिवसीय कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजनीति, कला, सिनेमा जैसे क्षेत्रों से कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. बॉलीवुड से रणवीर सिंह, सोनाली बेंद्रे और कंगना रनौत जैसे एक्टर्स भी शामिल हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement