बीमारी पता चलने पर सोनाली बेंद्रे की बेटे रणवीर से हुई थी ऐसी बात
सोनाली बेंद्रे की कैंसर से जंग प्रेरणादायी रही है. ट्रीटमेंट के दौरान वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी सेहत का हाल साझा करती थीं. सोनाली ने बताया कि कैंसर के बारे में जानकर उनके बेटे का क्या रिएक्शन था?
सोनाली बेंद्रे की कैंसर जर्नी में उनके पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर हर पल उनके साथ खड़े रहे. फैमिली सपोर्ट की वजह से ही सोनाली बहादुरी के साथ कैंसर को मात दे पाईं. हालांकि अभी भी उनका इलाज चल रहा है. वक्त के साथ उनकी सेहत काफी बेहतर हो गई है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में सोनाली बेंद्रे ने पहली बार एक बड़े इंटरव्यू में बताया कि कैंसर के बारे में जानकर उनके बेटे का क्या रिएक्शन था?
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके परिवार ने उन्हें हैसला दिया? इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के एक सेशन में सीनियर जर्नलिस्ट शोमा चौधरी से बातचीत में सोनाली ने तमाम पहलुओं पर बात की. सोनाली ने कहा कि वे बेटे से अपनी बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं छुपाना चाहती थीं. वे स्पष्ट थीं कि बेटे रणवीर को सब कुछ सच बताएंगी. वे चाहती थीं कि वे रणवीर के प्रति ईमानदार रहे.
Advertisement
एक्ट्रेस ने कहा, ''मेरे पति गोल्डी ने रणवीर को मेरे कैंसर की जानकारी दी. रणवीर को अस्थमा है. मेरी बीमारी के बारे जानकर उसने पंप लिया. फिर उसने कहा ठीक है. मैंने मां के साथ किताब पढ़ी है. मुझे इस बारे में पता है. रणवीर ने साहस और पॉजिटिविटी के साथ मेरा साथ दिया.''
सोनाली ने बताया कि रणवीर ने उनका बेहद ख्याल रखा. वो उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाता था. उनके आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखता था. एक्ट्रेस ने कहा- ''रणवीर मेरी कीमोथैरिपी सेशन में आया था. जब कीमो हुआ तो उसने कहा ये इतना बुरा नहीं है. जब उसने मुझे देखा तो वो रिलैक्श था. उसने कहा- मुझे लगा था कीमो के दौरान खून बहेगा, बहुत सारी पाइपें लगेगीं. मगर आप इतनी बुरी नहीं लग रही हैं."
सोनाली ने कहा, ''जब भी मैं कीमो लेती थी तो मैं रणवीर को कहती थी ये मुझे ठीक करेगा, मेरे स्वास्थ्य को और बेहतर बनाएगा. मैंने रणवीर से कहा तुम डरो मत ये ट्रीटमेंट और दवाई मम्मा को बेहतर बनाएगा.''
Advertisement
बता दें, सोनाली बेंद्रे की कैंसर से जंग प्रेरणादायी रही है. ट्रीटमेंट के दौरान वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी सेहत का हाल साझा करती थीं.