scorecardresearch
 

कैंसर में हुईं बाल्ड, सोनाली बेंद्रे की जिंदगी में इतनी थी बालों की अहमियत?

सोनाली बेंद्रे का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में हर हेयर प्रॉडक्ट को एंडोर्स किया है. उनके लुक्स ही कमाई का जरिया रहे हैं. बीमारी का पता चलने पर उन्होंने अपनी टीम से कहा कि अब उनका मेरा ब्रांड खत्म हो गया है.

Advertisement
X
शोमा चौधरी के साथ सोनाली बेंद्रे PHOTO: Vishal Ghavri
शोमा चौधरी के साथ सोनाली बेंद्रे PHOTO: Vishal Ghavri

Advertisement

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बहादुरी के साथ कैंसर से जंग लड़ी. न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट के दौरान एक्ट्रेस को बाल हटवाने पड़े थे. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में सोनाली बेंद्रे ने पहली बार कैंसर से जंग को लेकर सबसे बड़ा इंटरव्यू दिया. बीमारी का जिक्र करते हुए वे कई बार इमोशनल हुईं. लेकिन उन्होंने खुद को मजबूती के साथ संभाला. सेशन को सीनियर जर्नलिस्ट शोमा चौधरी ने मॉडरेट किया.

सोनाली को कीमो के बाद बाल्ड होना पड़ा. शोमा से बातचीत दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी जिंदगी में आखिर बालों की क्या अहमियत रही है. सोनाली ने कहा, ''मैंने अपने करियर में हर हेयर प्रॉडक्ट को एंडोर्स किया है. मेरे लुक्स मेरी कमाई का जरिया हैं. करियर के बारे में सोचकर मैं डर गई थी. जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तो मैंने अपनी टीम को बुलाया और उन्हें जानकारी दी."

Advertisement

"मैंने उनसे कहा, मुझे बीमारी है. ब्रांड होने के नाते मैं हेल्दी प्रॉडक्ट एंडोर्स करती हूं खासतौर पर जो कि लुक्स से जुड़े हैं. मैंने उनसे कहा कि मेरा ब्रांड खत्म हो गया है. मैं ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क जा रही हूं, पता नहीं ये कहां तक जाएगा. तब उन्होंने मुझे कहा कि हम इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ हैं. मेरी टीम ने मुझे हौसला दिया. पॉजिटिव किया. इस जर्नी में वे सभी अद्भुत तरीके से मेरे साथ रहे.''

View this post on Instagram

Sometimes, in the most unlikely of circumstances, you meet the most amazing people... someone who meets you as a stranger but very quickly becomes a friend. One such person is @bokheehair, genius hairstylist and wigmaker. She has been absolutely amazing; indulging me with various looks... short hair or long hair. She’s been so understanding, supportive and empathetic throughout it all. Thank you so so much Bokhee, I can’t tell you how much our sessions together mean to me. You truly are an angel. #SwitchOnTheSunshine 🌞🤞🙏

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

अपने बाल्ड लुक पर सोनाली ने कहा, ''मेरे बाल छोटे हो गए हैं. मुझे अब तैयार होने में कम समय लगता है. मैं खुद को पॉजिटिव रखती हूं. खुद से कहती हूं, बाल नहीं है तो कोई बात नहीं. शरीर बदल गया है, लेकिन कोई बात नहीं. मैं अभी थोड़ा सहज नहीं हूं, लेकिन हो जाऊंगी. मैं इंपरफेक्शन में भी मैं खूबसूरती ढूंढ़ लूंगी. जब पहले मेरे बाल लंबे थे तो कई चीजें छुप जाया करती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. लंबे बालों की वजह से चेहरा भी छुप जाता था. लेकिन अब सब सामने है. पूरा चेहरा दिखता है. अब कुछ नहीं छुप सकता.''

Advertisement

सोनाली ने बताया, उनके दोस्तों के बच्चों को भी उनका बाल्ड लुक पसंद आया. बता दें कि अभी सोनाली की कैंसर से जंग पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. प्रोफेशनल लाइफ पर बोलते हुए उन्होंने कहा- मुझे एक स्टेज में लगा कि पता नहीं अब मैं काम कर भी पाऊंगी या नहीं. मुझे नहीं पता अब मैं क्या करूंगी. क्या मैं फिल्म में काम करूंगी पता नहीं. मैं जिंदा हूं कि तो कुछ तो मेरे लिए होगा ही.

बता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ. दो दिवसीय कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजनीति, कला, सिनेमा जैसे क्षेत्रों से कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. बॉलीवुड से रणवीर सिंह, सोनाली बेंद्रे और कंगना रनौत जैसे एक्टर्स भी शामिल हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement