इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ. दो दिवसीय कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजनीति, कला, सिनेमा जैसे क्षेत्रों से कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. बॉलीवुड से रणवीर सिंह के बाद सोनाली बेंद्रे का एक अहम् सेशन हुआ. सीनियर जर्नलिस्ट शोमा चौधरी से लंबी बातचीत में एक्ट्रेस ने पहली बार कैंसर से जंग को लेकर बातें की.
एक्ट्रेस को फैमिली का जबरदस्त सपोर्ट मिला. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे मुश्किल वक्त में उन्हें पति गोल्डी बहल हर रोज हौंसला देते थे. न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट के दौरान के वक्त का जिक्र करते हुए सोनाली ने कहा- ''गोल्डी मुझे हमेशा कहते थे सोनाली हम ये जंग जीत जाएंगे. वे हर सुबह मुझे प्रोत्साहित करते और कहते सोनाली वन डे एट अ टाइम." सोनाली ने बताया कि सोशल मीडिया पर बीमारी का जिक्र करने के बाद उन्हें खूब ढेर सारा प्यार मिला. लोगों से मिले इस प्यार की वजह से मुश्किल वक्त में वो काफी मजबूत बनीं.
सोनाली ने कहा, ''जब भी आप निराश हो तो उस एक दिन के बारे में सोचो कि One Day At A Time, ऐसे करते करते 1 हफ्ता बीत जाएगा. सनसाइन को स्विच करो. आप बहुत सारी चीजों को सनसाइन के जरिए देख सकते हैं. सब कुछ खूबसूरत लग सकता है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
कैंसर को मात देने के लिए क्या सबसे जरूरी
सोनाली बेंद्रे ने ये भी बताया कि कैंसर से लड़ने के लिए क्या चीजें बेहद जरूरी हैं. उन्होंने कहा, "इससे लड़ने के लिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी है, क्योंकि इलाज महंगा होता है. आप हमेशा सोचते हैं कि ये आपके साथ नहीं होगा और आप उसके लिए तैयार नहीं होते हैं. लेकिन ये सिखाता है कि इंश्योरेंस बहुत जरूरी है. लोग बोलते हैं आपका लाइफस्टाइल सही है तो फिर आपको कैंसर कैसे हुआ. तो मुझे लगा कि मैंने क्या गलत किया है. कभी भी नेगेटिव फील नहीं करना चाहिए."