scorecardresearch
 

एक दिन और: पति गोल्डी से हर रोज सोनाली बेंद्रे को मिलता था हौसला

एक्ट्रेस को फैमिली का जबरदस्त सपोर्ट मिला. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे मुश्किल वक्त में उन्हें पति गोल्डी बहल हर रोज हौसला देते थे.

Advertisement
X
शोमा चौधरी के साथ सोनाली बेंद्रे PHOTO: Vishal Ghavri
शोमा चौधरी के साथ सोनाली बेंद्रे PHOTO: Vishal Ghavri

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ. दो दिवसीय कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजनीति, कला, सिनेमा जैसे क्षेत्रों से कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. बॉलीवुड से रणवीर सिंह के बाद सोनाली बेंद्रे का एक अहम् सेशन हुआ. सीनियर जर्नलिस्ट शोमा चौधरी से लंबी बातचीत में एक्ट्रेस ने पहली बार कैंसर से जंग को लेकर बातें की.

एक्ट्रेस को फैमिली का जबरदस्त सपोर्ट मिला. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे मुश्किल वक्त में उन्हें पति गोल्डी बहल हर रोज हौंसला देते थे. न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट के दौरान के वक्त का जिक्र करते हुए सोनाली ने कहा- ''गोल्डी मुझे हमेशा कहते थे सोनाली हम ये जंग जीत जाएंगे. वे हर सुबह मुझे प्रोत्साहित करते और कहते सोनाली वन डे एट अ टाइम." सोनाली ने बताया कि सोशल मीडिया पर बीमारी का जिक्र करने के बाद उन्हें खूब ढेर सारा प्यार मिला. लोगों से मिले इस प्यार की वजह से मुश्किल वक्त में वो काफी मजबूत बनीं.

Advertisement

सोनाली ने कहा, ''जब भी आप निराश हो तो उस एक दिन के बारे में सोचो कि One Day At A Time, ऐसे करते करते 1 हफ्ता बीत जाएगा. सनसाइन को स्विच करो. आप बहुत सारी चीजों को सनसाइन के जरिए देख सकते हैं. सब कुछ खूबसूरत लग सकता है.''

View this post on Instagram

The first book of 2019 on #SonalisBookClub is going to be @divakarunichitra’s latest book, “The Forest Of Enchantments”. I’ve read some of her works previously and I’ve been very intrigued with her stories. Now, I’m really excited about her new book and I can’t wait to read it with you all! #SBCBookDiscussion

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

View this post on Instagram

Diwali in New York happens much later than in Mumbai... Hence the late wish! It was quite an unconventional one... We didn't have Indian clothes, we had a small puja... But it was all heart. Happy Diwali everyone! May this year bring you good health, wealth and prosperity... Hope you celebrated this festival with your family and friends, and hope you cherish every moment of happiness with them!

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

Advertisement

कैंसर को मात देने के लिए क्या सबसे जरूरी

सोनाली बेंद्रे ने ये भी बताया कि कैंसर से लड़ने के लिए क्या चीजें बेहद जरूरी हैं. उन्होंने कहा, "इससे लड़ने के लिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी है, क्योंकि इलाज महंगा होता है. आप हमेशा सोचते हैं कि ये आपके साथ नहीं होगा और आप उसके लिए तैयार नहीं होते हैं. लेकिन ये सिखाता है कि इंश्योरेंस बहुत जरूरी है. लोग बोलते हैं आपका लाइफस्टाइल सही है तो फिर आपको कैंसर कैसे हुआ. तो मुझे लगा कि मैंने क्या गलत किया है. कभी भी नेगेटिव फील नहीं करना चाहिए."

Advertisement
Advertisement