रणवीर सिंह अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में है. उनकी पिछली दो फिल्में पद्मावत और सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. रणवीर की ताज़ा रिलीज गली बॉय भी जबरदस्त हिट फिल्म साबित हुई है. बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने वाले रणवीर के लिए आखिर पैसा क्या मायने रखता है, इस मुद्दे पर पहली बार उन्होंने बात की.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में जब एक्टर से इंडिया टुडे के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने सवाल किया कि वो कौन सी पहली चीज़ थी जिसे आप पैसों से खरीदना चाहते थे? रणवीर ने कहा 'फिल्मों में पैसा काफी है और जाहिर है ये अच्छी फीलिंग है. लेकिन मैं पैसों के लिए काम नहीं करता हूं. मुझे एक्टिंग का पैशन है और मैं उन बेहद कम सौभाग्यशाली लोगों में से हूं जिन्हें वो काम करने का मौका मिलता है जिन्हें लेकर वे बेहद पैशनेट हैं."
"मैंने जब से होश संभाला है तब से ही मैं एक परफॉर्मर की ही भूमिका निभाना चाहता था."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वैसे रणवीर को अपनी फिल्म गली बॉय के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं. इस फिल्म को ना केवल दर्शकों से बल्कि क्रिटिक्स से भी बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस फिल्म के सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि देश में रैप कल्चर उफान भरेगा. मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स की ज़िंदगी से प्रभावित फिल्म में रणवीर के अलावा विजय राज, विजय वर्मा, आलिया भट्ट और कल्कि ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का म्यूज़िक भी काफी लोकप्रिय हुआ था.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ.