रणवीर सिंह हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में नज़र आए. उन्होंने इस इवेंट में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. रणवीर सिंह के सबसे बड़े कंपटीटर माने जाने वाले रणबीर कपूर ने भी अपनी पिछली फिल्म संजू के साथ रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की थी. हालांकि रणवीर उन्हें अपना कंपटीटर नहीं मानते हैं और एक आर्टिस्ट के तौर पर उनकी काफी इज्जत भी करते है. रणवीर ने रणबीर के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की.
उन्होंने कहा, 'हमारे पास साथ काम करने की काफी संभावनाएं थीं लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म के लिए बात नहीं बन पाई. लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम साथ में काम करेंगे और मुझे ये भी लगता है कि हम जल्द ही साथ में काम करने जा रहे हैं. मैं चाहता हूं कि ऐसा निकट भविष्य में ही होना चाहिए. वे भी मेरे साथ काम करना चाहते हैं तो देखना होगा कि ऐसा कब मुमकिन हो पाता है. लेकिन मुझे ये जरूर पता है कि ये बेहद कमाल होगा.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रैपिड फायर राउंड के दौरान रणवीर से ये भी पूछा गया कि रणबीर और रणवीर में से बेहतर एक्टर कौन है? इस पर रणवीर सिंह ने रणबीर कपूर का नाम लिया. उन्होंने आलिया के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा, मैंने आलिया के साथ गली बॉय में काम किया है. वो एक बेहद स्पेशल एक्टर हैं और हमारा पहला ही प्रोजेक्ट काफी कामयाब साबित हुआ है.
उन्होंने इसके अलावा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी काफी बातचीत की. उन्होंने ये भी कहा कि जोया अख्तर गली बॉय के सीक्वल को प्लान कर सकती हैं और इस बार वे दिल्ली के हिप हॉप कल्चर पर फिल्म बना सकती हैं. उन्होंने कहा, जोया अख्तर गली बॉय 2 की तैयारी कर सकती हैं और ये फिल्म दिल्ली के हिपहॉप और रैप कल्चर के बारे में होगी.