scorecardresearch
 

सौरव गांगुली से तापसी ने पहले मांगे टिप्स फिर माफी, जानें क्यों

एक्ट्रेस तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक में लीड रोल निभा रही हैं. पर्दे पर क्रिकेटर का रोल निभाने के लिए तापसी बेहद एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू-सौरव गांगुली   (Photo Credit: Subir Halder)
तापसी पन्नू-सौरव गांगुली (Photo Credit: Subir Halder)

Advertisement

एक्ट्रेस तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक में लीड रोल निभा रही हैं. राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का नाम शाबाश मिठू होगा. पर्दे पर क्रिकेटर का रोल निभाने के लिए तापसी बेहद एक्साइटेड हैं.

तापसी ने सौरव गांगुली से क्यों मांगी माफी?

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में तापसी पन्नू ने इवेंट में मौजूद लेजेंडरी क्रिकेटर सौरव गांगुली से क्रिकेट खेलने के टिप्स मांगे. तापसी ने सौरव से कहा- अभी दादा जिस पॉजिशन में हैं उनकी पैनी नजर रहेगी मेरी फिल्म पर. इसलिए मैं काफी डरी हुई हूं. दादा प्लीज, जो भी गलती हो माफ कर देना पहले ही बता रही हूं.

तापसी को क्रिकेट के टिप्स देते हुए सौरव ने कहा- मिताली सीधे हाथ की बल्लेबाज हैं और मैं लेफ्ट हैंड बैट्समैन हूं. मुझे यकीन है मिताली आपको जरूर मदद करेंगी. मुझे पता है आप बेहतरीन करेंगी. रणवीर सिंह को 1983 वर्ल्ड कप में काम कर रहे हैं. मैंने तापसी की मिताली संग तस्वीर देखी है.

Advertisement

सौरव ने कहा- भारत में हर कोई जानता है कि कैसे बैट उठाना है और गेंद फेंकनी है. अगर आपके पास कोई दिक्कत है तो राजदीप सरदेसाई यही बैठे हैं. वो आपकी मदद करेंगे. बता दें, मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेस्ट प्लेयर्स और सफल कैप्टन हैं. तापसी के लिए ये फिल्म गेमचेंजर हो सकती है.

Advertisement
Advertisement