रोजा, ध्रुव और बॉम्बे जैसी फिल्मों में काम कर चुके जाने माने एक्टर अरविंद स्वामी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2018 में हिस्सा लिया. इस दौरान इंडिया टुडे की सीनियर जर्नलिस्ट पद्मजा जोशी के साथ बातचीत में एक्टर ने बताया कि वह महज 20 साल के थे जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी. इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिल गया. और वे मणिरत्मन का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ते गए.
एक्टिंग छोड़ने और कमबैक से जुड़े सवाल पर अरविंद ने बताया, "उन्हें स्पाइनल इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सिनेमा में वापसी नहीं करने का फैसला किया था. हालांकि निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम की वजह से उन्हें सिनेमा में वापस आ रहे हैं." मणिरत्नम को मेंटर मानने वाले एक्टर ने बताया कि मणि "कडल" नाम की फिल्म लेकर उनके पास आए थे और फिल्म के लिए राजी कर लिया.
View this post on Instagram
🙏Thank you for such an overwhelming reception and response! #CCV #NAWAB
शुरुआती दिनों पर क्या बोले अरविंद
अरविंद ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया वह भले ही मणिरत्नम के पोस्टर बॉय कहे जाते हैं, लेकिन मणि सर ने उन्हें कभी डांटा नहीं. उन्होंने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग से शुरुआत की थी. क्योंकि इसके जरिए वह एक कॉलेजबॉय के तौर पर भी अच्छे पैसे कमा लेते थे. एक मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले अरविंद के लिए बाद में चीजें धीरे-धीरे बदलती गईं.
View this post on Instagram
अरविंद ने कहा, "वह फिल्म के अलावा भी अन्य कई चीजें करना चाहते हैं. अरविंद ने जब पूछा गया कि वह बॉलीवुड और तमिल सिनेमा में क्या चुनना चाहेंगे, तो उन्होंने तमिल सिनेमा का नाम लिया. वजह पूछे जाने पर अरविंद ने कहा, "वह मेरी भाषा है और मैं इस भाषा में सहज महसूस करता हूं."
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram