scorecardresearch
 

मोदी या ममता, कौन है फेवरेट? सवाल सुनकर ऐसा हुआ तापसी का हाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. उनके मन में जो होता है वो उनकी जुबान पर होता है. तापसी हर सवाल का बिंदास जवाब देती हैं. लेकिन इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में तापसी एक सवाल पर अटक गई.

Advertisement
X
तापसी पन्नू (फोटो क्रेडिट- Subir Halder)
तापसी पन्नू (फोटो क्रेडिट- Subir Halder)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. उनके मन में जो होता है वो उनकी जुबान पर होता है. तापसी हर सवाल का बिंदास होकर जवाब देती हैं. लेकिन इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में तापसी एक सवाल पर अटक गई.

मोदी और ममता कौन है तापसी का फेवरेट?

दरअसल, शो में तपासी से पूछा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी में से उनका फेवरेट कौन है? इस सवाल के जवाब पर तापसी अटक गईं. सवाल सुन तापसी पहले तो हंसने लगी फिर बोलीं मुझे समझ नहीं आ रहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री में क्या तुलना है. प्लीज कॉन्ट्रोवर्सीज क्रिएट करने के लिए ऐसे सवाल मत करो.

फिर तापसी कहती हैं- मेरा राजनीति में पर्सनली कोई इंटरेस्ट नहीं है. एक हमारे माननीय प्रधानमंत्री हैं. दूसरी बेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर हैं. मैं किसी को चूज नहीं करूंगी.

Advertisement

बता दें कि तापसी पन्नू ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. शो को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. प्रोग्राम में तापसी ने बताया कि आमिर, शाहरुख और सलमान में से उनका फेवरेट एक्टर कौन है. तापसी ने कहा- शाहरुख खान मेरे फेवरेट हैं. बाकियों से अब मुझे काम नहीं मिल रहै है. तापसी ने कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस बताया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि आखिरी बार तापसी फिल्म सांड की आंख में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो 60 साल की शूटर दादी के किरदार में थीं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. इसके अलावा वो फिल्म मिशन मंगल में नजर आई थीं. इस फिल्म वो वैज्ञानिक के किरदार में थी.

Advertisement
Advertisement