scorecardresearch
 

हैदराबाद एनकाउंटर के बारे में बोलीं तापसी, 'मैंने कभी पुलिस को ऐसा कदम उठाते नहीं देखा'

हैदराबाद में हुए दिल दहला देने वाले रेप और मर्डर केस से भारत में कई लोगों गहरा असर पड़ा था. ऐसे में आम जनता सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी ही.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

हैदराबाद में हुए दिल दहला देने वाले रेप और मर्डर केस से भारत में कई लोगों गहरा असर पड़ा था. ऐसे में आम जनता सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी ही. शुक्रवार इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में आज एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शिरकत की. सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया.

इस मौके पर तापसी ने अपने 9 साल लंबे करियर, इंडस्ट्री और अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में बात की. इसके अलावा हैदराबाद रेप केस पर भी तापसी से सवाल पूछे गए, इनका उन्होंने खुलकर जवाब दिया.

तापसी ने कहा कि यहां एक दिक्कत है, पहले उससे शुरू करते हैं. इस बारे में बात करने का एक तरीका एक इस बारे में ध्यान देना है कि हम अपने बेटों को क्या सीख देते हैं. डर वो चीज नहीं होनी चाहिए जो उन्हें कुछ गलत करने से रोके, बल्कि उन्हें पता होना चाहिए कि क्या सही है और क्या गलत और क्या उन्हें नहीं करना चाहिए. मैं अपने बेटे को ऐसे ही बड़ा करूंगी. हम दूसरे पर चाहे जितना इल्जाम लगा सकते हैं, लेकिन हमारे बेटों को सही परवरिश देना हमारे ही हाथ में है. जब मैंने पुलिस के एनकाउंटर वाली खबर पढ़ी तो मैं चौंक गई थी. हमने कभी नहीं सुना कि पुलिस ने इतना बड़ा कदम उठाया हो.

Advertisement

View this post on Instagram

She was chaos and beauty intertwined. A tornado of roses from divine. -Shakieb Orgunwall 📷: @avigowariker

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

बता दें कि हैदराबाद रेप और मर्डर केस के सामने आने के बाद से ही लोगों ने अपने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी थी और ऐसे में बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स ने भी दुःख और गुस्सा जताया था. शुरुआत से ही आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की जा रही थी और अब आखिरकार तेलंगाना पुलिस चारों दोषियों का एनकाउंटर कर उन्हें मार गिराया.

तापसी पन्नू की बात करें तो उन्हें दिवाली के मौके पर आई फिल्म सांड की आंख में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर थीं. तापसी और भूमि के काम को खूब पसंद किया गया था और फिल्म को बढ़िया रिव्यू मिले थे. फिलहाल तापसी डायरेक्टर अनुभव शुक्ला की फिल्म थप्पड़ की शूटिंग में लगी हुई हैं. इसके अलावा वे गुजराती एथलीट रश्मि और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement