कमल हासन ने तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति से छेड़छाड़ को अतिवाद करार दिया. हिंदू आतंकवाद पर एक पुराने बयान को लेकर हुए सवाल पर कमल ने कहा, मैंने हिंदू आतंकवाद नहीं हिंदू अतिवाद कहा था. मैं किसी भी पार्टी के अतिवाद की खिलाफत करता हूं. किसी भी तरह का अतिवाद बुरा है. पेरियार की मूर्ति से छेड़छाड़ की गई. इसे आप क्या कहेंगे? मैं इसे अतिवाद मानता हूं. कमल हासन ने राष्ट्रीय राजनीति में भी भूमिका निभाने के संकेत भी दिए.
तमिलनाडु से बाहर राजनीति करने के सवाल पर उन्होंने कहा, पहले देखते हैं हम क्या (तमिलनाडु में) हासिल करते हैं. शुक्रवार को मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पद्मजा जोशी ने कमल हासन से बातचीत का सत्र मॉडरेट किया. क्या फिल्मों में करियर ख़त्म होने के बाद राजनीति की ओर रुख किया? हासन ने जवाब दिया- मैंने फिल्मों में अपना वक्त पूरा कर लिया है. अब मैं एक नई लाइफ की शुरुआत के लिए तैयार हूं. ये एक ऐसा जीवन है जिसे मैं कई वर्षों से नकारता आ रहा हूं. हालांकि उन्होंने इस बात को पूरी तरह खारिज किया कि वो राजनीति में किसी स्टार की तरह आए हैं. वो एक एक कॉमन मैन की तरह राजनीति में आए हैं. उन्होंने खुद की पार्टी को तमिलनाडु में तीसरा विकल्प भी बताया.
पर्दे पर रोमांस किया, लेकिन बहन जैसी थीं श्रीदेवी- कमल हासन
कमल हासन ने इसलिए बनाई नई पार्टी
पद्मजा जोशी के सवाल कि आप एंटी DMK और AIDMK हैं पर कमल हासन ने कहा, मैं सिर्फ मीडियाकर पॉलिटिक्स का विरोधी हूं. पिछले 50 साल से कई पार्टियां तमिल प्राइड के नाम पर राजनीति कर रही हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ मीडियॉक्रिटी को ही आगे बढ़ाया.
नई पार्टी ही क्यों?
पद्मजा जोशी के इस सवाल पर कि डीएमके और एआईडीएमके जैसी पार्टियों की मौजूदगी और उनके नेतृत्व के संकट से जूझने की स्थिति में उन्होंने नई पार्टी क्यों बनाने का फैसला किया? कमल हासन ने कहा- मैं बहुत भूखा हूं और मेरे सामने सड़ा-गला फल है तो नहीं खाऊंगा. वो क्या थे (पार्टियां) ये अहमियत नहीं रखती पर अब वो क्या हैं ये मेरे लिए काफी अहमियत वाली बात है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव LIVE: कमल हासन को केजरीवाल, विजयन और चंद्रबाबू पसंद
विजयन-केजरीवाल अच्छे नेता
तमाम नेताओं से मुलाक़ात और भविष्य में किसी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कमल हासन ने कहा, ये विचारधारा का मामला है. मैं इसमें संभावना जरूर देख रहा हूं पर अभी मैंने कुछ निश्चित नहीं किया है. लेफ्ट नेता विजयन और केजरीवाल से मुलाकात और गठबंधन के सवाल पर कहा- पिन्नाराई विजयन ने केरल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. विजयन और केजरीवाल उन्हें पसंद हैं. उन्होंने कहा, वो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू से भी मिलेंगे. कोई पार्टी और कोई नाम बुरा नहीं है. विचारधारा और प्लान दो अलग-अलग चीजें हैं.
राजनीति में छुआछूत नहीं मानता, पर विचार से समझौता नहीं
गठबंधन के सवाल पर कमल हासन ने यह भी कहा, मैं छुआछूत की राजनीति में भरोसा नहीं करता. पर भ्रष्ट राजनीति और आपराधिक प्रवृत्ति के साथ समझौता नहीं करूंगा. मेरे लिए चुनाव हारना बड़ी चीज नहीं है, लेकिन विचारधारा से समझौता बहुत बड़ा नुकसान है. जब पद्मजा जोशी ने जब कमल हासन से पूछा कि DMK और AIDMK के लोग आपको सुन रहे होंगे, आप क्या कहना चाहेंगे उन्हें? हासन ने जवाब दिया- "सुधर जाएं".