देश की नंबर एक हीरोइन कौन हैं, दीपिका पादुकोण या अनुष्का शर्मा? ये बड़ा सवाल है. लोगों की पसंद के आधार पर ये बताना बेहद मुश्किल है. देश ही नहीं बॉलीवुड की टॉप हीरों के तौर पर पिछले कुछ सालों में दो एक्टर्स के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन है. ये बताना बेहद मुश्किल है, क्योंकि एक सामान लोगों ने दोनों एक्टर्स को देश की नंबर एक हीरोइन माना है. कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर आजतक के सर्वे, मूड ऑफ द नेशन यानी देश का मिजाज में मिले आंकड़े तो यही कहते नजर आ रहे हैं.
सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया था कि आपकी राय में साल 2018 में नंबर एक हीरोइन कौन है? 28 दिसंबर से 8 जनवरी 2019 तक हुए इस सर्वे में बॉलीवुड की दो लीडिंग एक्ट्रेसेस के बीच टक्कर देखने को मिली. 9 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा एक साथ पहले नंबर पर हैं. दोनों के बीच ये टफ मुकाबला पिछले कई सर्वे में दिख रही है. जनवारी 2018 से जनवारी 2019 तक दोनों को एक ही स्थान मिला है. 2018 से पहले के सर्वे में भी दोनों में बहुत मामूली फर्क नजर आता है.
सर्वे में आठ प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ दूसरे नंबर पर कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा हैं. वहीं छह प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ तीसरे स्थान पर आलिया भट्ट जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. आलिया का आना चौंकाने वाला है क्योंकि पिछले सर्वे में उनको लेकर कोई रुझान नहीं मिला था. आलिया को 2018 में आई राजी से फायदा मिलता दिखा रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पांच प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ चौथे नंबर पर ऐश्वर्या राय बच्चन और करीना कपूर हैं. पांचवें नंबर पर चार प्रतिशत लोगों के साथ सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन और श्रद्धा कपूर हैं. जबकि सोनम कपूर और महानती एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, तीन प्रतिशत लोगों के साथ छठे नंबर पर हैं. सातवें नबंर पर दो प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ 4 हीरोइनें काबिज हैं, जिनमें कंगना रनौत, राधिका आप्टे, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर का नाम शामिल है. दिलचस्प यह है कि जान्हवी को महज एक फिल्म और सारा को दो फिल्मों के बाद ही टॉप लिस्ट में जगह मिल गई है.
नौ प्रतिशत ने अन्य अलग अलग हीरोइनों को पसंद किया जबकि 16 प्रतिशत लोगों ने कोई राय जाहिर नहीं की.
View this post on Instagram