scorecardresearch
 

सफाईगीरी: भूमि पेडनेकर से लेकर अरमान मलिक तक ये हस्‍तियां होंगी शामिल

इंडि‍या टुडे ग्रुप की ओर से 2 अक्टूबर को आयोजित  सफाईगीरी अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां शि‍रकत करेंगी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से 2 अक्टूबर को आयोजित सफाईगीरी अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां शि‍रकत करेंगी. दिल्ली में सोमवार को आयोजित होने जा रहे सफाईगीरी अवॉर्ड्स में बॉलीवुड और म्यूजिक वर्ल्ड से जुड़े कई दिग्गज देश में सफाई की अहमियत पर बात करते नजर आएंगे.

शादी से पहले सेक्स पर भूमि पेडनेकर ने कहा- सब करते हैं, कोई बड़ी बात नहीं

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की पिछली रिलीज फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. शुभ मंगल सावधान के प्रमोशन के दौरान भूमि दिए गए कई बयानों को लेकर चर्चा में रहीं थीं. भूमि ने पर्सनल लाइफ के बारे में इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने पास्ट में कई लड़कों को डेट कर चुकी हैं.  भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म की बात करें तो उनकी अगली फिल्म चंबल है.

Advertisement

Box Office: अक्षय कुमार की फिल्म की दूसरे वीकेंड भी शानदार कलेक्शन

भूमि के अलावा बॉलीवुड की कौन-कौन सी हस्तियां इस इवेंट की रौनक को दोगुना करने के लिए शि‍रकत करेंगी आइए जानें:

दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने जा रहे इस इवेंट की सेशन डिटेल:

12:30 से 13:00- लंच

13:00 से 13:10- वेलकम स्पीच (कली पुरी, ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर, इंडिया टुडे टी और डिजिटल)

13:10 से 13: 45- फाजिलपुरिया (लॉन्च ऑफ सफाईगीरी अवॉर्ड्स)

13: 45 से 14:30- सिंगर तुलसी कुमार

14:30 से 15:15- सिंगर अरमान मलिक

15:15 से 16:00 -टॉयलेट एक प्रेम कथा फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर(लॉन्च ऑफ सफाईगीरी अवॉर्ड्स)

16:00 से 16:45- सिंगर जसलीन रोयल

16:45 से 17:30- प्लेबैक सिंगर शाशा तिरुपति

17:30 से 17:45- टी ब्रेक

17:45 से 18:30- अमित मिश्रा

18:30 से 19:15- अंकित तिवारी

19:15 से 19:50- नक्श अजीज

19:50 से 20:30- मोहि‍त चौहान

Advertisement
Advertisement