scorecardresearch
 

FTV शो देखते-देखते हरियाणा की ये लड़की बन गई इंटरनेशनल मॉडल

हरियाणा के एक छोटे से शहर से आने वाली मॉडल कियारा ने सुनाई अपने सफर की कहानी.

Advertisement
X
इंडिया टुडे वुमेन समिट में कियारा
इंडिया टुडे वुमेन समिट में कियारा

Advertisement

जयपुर में आयोजित इंडिया टुडे वुमन समिट में राजनीति, खेल लेखन, फैशन समेत तमाम क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली कई महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए.

कार्यक्रम में IMG मॉडल कियारा ने इंटरनैशनल मॉडल बनने के अपने सफर के बारे में बताया. कियारा हरियाणा के एक छोटे शहर से आती हैं और तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए उन्होंने मॉडल बनने का फैसला किया. कियारा ने बताया कि 14 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग का रुख किया. पहले परिवार से सपोर्ट नहीं मिला लेकिन अब सफलता मिलने के बाद मां-बाप उनके साथ खड़े हैं.

कियारा ने बताया, 'जब मैं 10 साल की थी तो मैं FTV के शो देखा करती थी, तभी मुझे लगा कि मैं यही बनना चाहती हूं. मुझे अपने परिवार के लोगों से शुरुआत में सपोर्ट नहीं मिला. आज भी उनके परिवार के कुछ लोग मुझसे बात नहीं करते हैं. मैं एक मॉडल बनना चाहती थी, लेकिन उन लोगों को लगता था कि यह गंदा काम है. हालांकि आज मेरे मां-बाप सबसे ज्यादा खुश हैं.'

Advertisement

क्या कभी किसी पड़ाव पर महिला होने की वजह से उन्हें अलग महसूस हुआ? सवाल के जवाब में कियारा ने कहा, 'मैं एक महिला होने के तौर पर मजबूत महसूस करती हूं. मैं अपने सपनों को फॉलो कर रही हूं. मुझे फोटोग्रॉफी पसंद है और मैं फोटोग्राफी करती हूं. मुझे कोई रोक नहीं सकता है. मैं जो कुछ भी करना चाहती हूं, वह करती हूं. मैं अपने सपनों को जी रही हूं और बहुत खुश हूं.'

Advertisement
Advertisement