scorecardresearch
 

INDvsNZ: रोह‍ित शर्मा की फैन हुईं किरण खेर, टीम इंडिया को यूं चीयर कर रहे हैं बॉलीवुड सितारे

आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खोला जा रहा है. मैच का रोमांच न सिर्फ दर्शकों बल्कि सेल‍िब्रेटीज के भी स‍िर चढ़कर बोल रहा है. ऋत‍िक रोशन, प्रीत‍ि ज‍िंटा, किरण खेर समेत कई बॉलीवुड सितारे सोशल मीड‍िया पर टीम इंड‍िया को चीयर करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ऋत‍िक रोशन-प्रीत‍ि ज‍िंटा
ऋत‍िक रोशन-प्रीत‍ि ज‍िंटा

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खोला जा रहा है. मैच का रोमांच न सिर्फ दर्शकों बल्कि सेल‍िब्रेटीज के भी स‍िर चढ़कर बोल रहा है. ऋत‍िक रोशन, प्रीत‍ि ज‍िंटा, किरण खेर समेत कई बॉलीवुड सितारे सोशल मीड‍िया पर टीम इंड‍िया को चीयर करते नजर आ रहे हैं.

ऋत‍िक रोशन ने ट्वीट में ल‍िखा, "टीम इंडिया के लिए बड़ा द‍िन. मैं एक्शन का इंतजार नहीं कर सकता हूं."

प्रीति ज‍िंटा ने टीम इंडिया को चीयर करते हुए ल‍िखा, ऑल द बेस्ट टीम इंड‍िया सेमीफाइनल के लिए. रोमांचकारी गेम देख रही हूं. Come on INDIAAAA ...

चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ने टीम इंड‍िया का जोश बढ़ाते हुए ल‍िखा, "दो गेम और इसका मतलब है कि शर्मा जी का होनहार बेटा रोह‍ित शर्मा, की ओर से दो और टन. अपना बेस्ट दो लड़कों. सेमीफाइनल के लिए बधाई. व‍िराट कोहली को बधाई, पूरा देश तुम्हारे साथ है."

Advertisement

टीवी स्टार व‍िवेके दह‍िया ने ल‍िखा, बेस्ट ऑफ लक टीम इंड‍िया. व‍िवके दहिया इन द‍िनों तब‍ियत सही नहीं होने की वजह से अस्पताल में एडमिट हैं. बीते द‍िनों उन्होंने द‍िव्यांका संग अपनी शादी की सालगिरह अस्पताल में मनाई थी.

Advertisement
Advertisement