अभिनेता-राजनीतिज्ञ कमल हासन स्टारर फिल्म 'इंडियन 2' का मंगलवार को फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर पोंगल के मौके पर रिलीज किया गया. मूवी का निर्देशन डायरेक्टर एस शंकर ने किया है. इस फिल्म में कमल हसन एक बुजुर्ग शख्स का किरदार निभा रहे हैं. पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ऐसी खबरें भी हैं कि राजनीति में व्यस्तता के चलते ये कमल हासन की आखिरी फिल्म होगी.
डायरेक्टर शंकर ने फिल्म का फर्स्ट पोस्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- #indian2 'हैप्पी पोंगल'. ये फिल्म 1996 में आई मूवी 'इंडियन' का सीक्वल है. फिल्म में कमल हासन के अपोजिट रोल में काजल अग्रवाल हैं. इससे पहले, ऐसी खबरें थी कि फिल्म में सिंबू एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं. लेकिन हालिया खबरों से पता चला है कि एक्टर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं. फिल्म के बाकी कलाकारों और क्रू का खुलासा होना बाकी है. अनिरुद्ध रविचंद्रन फिल्म के लिए म्यूजिक कम्पोज करने वाले हैं. प्रोडक्शन कंपनी लायका फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है.
#indian2 Hi everyone! “ Happy Pongal” pic.twitter.com/rgiuCBBtLq
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) January 14, 2019
Sirrr 🙏🏻🙏🏻 Super Duper .. Pongal wishes ❤️
— Ram Muthuram Cinemas (@RamCinemas) January 14, 2019
Whats wrong with ARr😳Why Anirudh😣Anyway congrats to him
— Niranjan Venu (@niranjan_venu) January 14, 2019
As a rajini sir fans i wish kamal sir to get a masterpiece.
— MOHAMMED IQBAL. A (@iqbalkkv) January 14, 2019
23-years back 😍🔥💥#Indian2 #SenapathiIsBack pic.twitter.com/K9PFEWGluG
— Robin Zany (@robincena05) January 14, 2019
View this post on Instagram
काजल ने फिल्म में अपने रोल के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने आईएएनएस को बताया कि वह 'इंडियन 2' को करियर के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखती हैं. उन्होंने कहा, "मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. मैं अपने रोल को लेकर बहुत उत्साहित हूं. इससे मुझे सीखने का मौका मिलेगा.
कमल हासन की आखिरी फिल्म
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर कमल हासन ने बताया था कि वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो एक्टिंग और पॉलिटिक्स साथ में नहीं कर सकते. वो अब पॉलिटिक्स पर ध्यान देंगे. इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया. इसी के चलते ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म कमल की आखिरी फिल्म हो सकती है.