scorecardresearch
 

कमल हासन की इंडियन 2 का नया पोस्टर, आज से शुरू होगी शूटिंग

Indian 2 New Poster Out कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. पोस्टर में कमल हासन एक बुजुर्ग किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
इंडियन 2 का पोस्टर
इंडियन 2 का पोस्टर

Advertisement

एक्टर-पॉलिटिशियन कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में कमल एक बुजुर्ग किरदार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक बेहद इंटेंस है. फिल्म का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. ये फिल्म 1996 में कमल हासन की मूवी इंडियन का सीक्वल है. फिल्म को "लायका" के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसमें सिद्धार्थ और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू होगी. एस शंकर ने फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इंडियन की बात करें तो उस फिल्म में कमल हासन ने दोहरी भूमिका निभाई थी. वे पिता और बेटे दोनों किरदार में दिखे थे. मूवी में मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर उनके अपोजिट थीं. फिल्म में अक्षय कुमार के काम करने की चर्चा थी.  

Advertisement

कहा जा रहा था कि इंडियन 2 के अक्षय कुमार और अजय देवगन को भी अप्रोच किया गया है. लेकिन दोनों सितारों ने ही फिल्म करने से इंकार कर दिया था. अजय फिल्म सिंघम में व्यस्त हैं. इस वजह से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. वहीं अक्षय ने भी अपने कुछ प्रोजेक्ट्स के कारण फिल्म में काम करने से मना कर दिया. 

View this post on Instagram

Shooting starts today! #Indian2

A post shared by Anirudh (@anirudhofficial) on

View this post on Instagram

‪Indian 2...‬ ‪Proud to be a part of Shankar sir’s vision with Kamal sir 🥁🥁🥁‬ ‪Focus on from Jan 18 👌👌👌‬ ‪Happy Pongal to one and all 😃😃😃‬

A post shared by Anirudh (@anirudhofficial) on

बता दें कि ये फिल्म कमल हासन की आखिरी फिल्म हो सकती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. ऐसा वो पॉलिटिक्स के चलते कर रहे हैं. वो दोनों काम एक साथ नहीं कर सकते और अब सिर्फ पॉलिटिक्स पर फोकस करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया. इसी कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडियन 2 उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है.

Advertisement
Advertisement