भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 सैनिकों की मौत का बदला ले लिया है. 26 फरवरी को सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने मिराज के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में अंदर घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की. करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय वायुसेना की बहादुरी को पूरा देश सलाम कर रहा है. बॉलीवुड के दिग्गज सितारे सेना को सलाम करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
अनुपम खेर, परेश रावल और अजय देवगन जैसे सितारों की प्रतिक्रया के बाद 'केसरी' फेम अक्षय कुमार ने भी जोश भरा ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "भारतीय वायुसेना पर गर्व है, हमारे फाइटर आतंकी ठिकानों को खत्म कर रहे हैं. अंदर घुस के मारो." #IndiaStrikesBack
Proud of our #IndianAirForce fighters for destroying terror camps. अंदर घुस के मारो ! Quiet no more! #IndiaStrikesBack
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 26, 2019
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने लिखा, "याद रहे, नाम, नमक और निशान. इंडियन एयरफोर्स को सैल्यूट, मोदी जी जय हिंद. अभिषेक बच्चन ने वायुसेना के जवाबी हमले को सलाम करते हुए लिखा, नमस्कार करते हैं."
Yaad Rahe.. naam, namak aur nishaan !!! Saluting our #indianairforce @IAF_MCC our leader and supreme commander @narendramodi @PMOIndia Jai Hind #SurgicalStrike2 #endterrorism
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) February 26, 2019
नमस्कार करते हैं। 🙏🇮🇳
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 26, 2019
Salute to the daredevil IAF pilots who braved to strike in the heart of our enemy. It's time for all Indians to stand united as one.🇮🇳🙏 #IndiaStrikesBack #JaiHind
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) February 26, 2019
बॉलीवुड सेलेब्स PoK में कार्रवाई के लिए मोदी सरकार की तारीफ़ कर रहे हैं. अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा-'' भारत माता की जय.'' वहीं बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने मोदी सरकार की तारीफ में लिखा- ''धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को. जय हो.''
अजय देवगन ने भारत की कड़ी कार्रवाई पर ट्वीट किया. उन्होंने भारतीय वायुसेना को सलाम करते हुए लिखा- Mess with the best, die like the rest.
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारे सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इंडियन एयरफोर्स के जज्बें को सलाम कर रहे हैं. इस बीच टीवी एक्टर करण कुंद्रा का ट्वीट वायरल हो रहा है., उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा, How’s the Jaish. #Balakot सैल्यूट #indianairforce.
सिंगर कैलाश खेर ने लिखा, नयी दिशा नयी दशा.. नयी रीति नयी नीति.. नए भारत को, सच्चे भारत के सपूतों को शत शत नमन.
नयी दिशा नयी दशा.. नयी रीति नयी नीति.. नए भारत को, सच्चे भारत के सपूतों को शत शत नमन. #ekbharatshreshthbharat https://t.co/m0fIqhxAz6
— Kailash Kher (@Kailashkher) February 26, 2019
बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह साउथ इंडस्ट्री भी भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम कर रही है. एक्टर राम चरण, अखिल ने सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है.