पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को इंडियन एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया. यह स्ट्राइक 26 फरवरी सुबह 3.30 बजे किया गया. स्ट्राइक में करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना के जज्बे को पूरा देश सलाम कर रहा है. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
लेकिन अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले केआरके को लगता है कि ये एक चुनावी एजेंडा है. केआरके ने ट्वीट में लिखा, "पहली सर्जिकल स्ट्राइक उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले जंगल में हुई और बीजेपी जीत गई. अब दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक चुनाव (लोकसभा) से पहले हुई, मोदी जी जीत जाएंगे."
केआरके ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "सरकार के मुताबिक हमारी सेना ने बालाकोट के जंगल में बने एक कैम्प पर हमला किया. बहुत बढ़िया. ये देखकर पाकिस्तान भी खुश होगा, जय हिंद."
कमाल आर खान के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर कई फैंस नाराज है. हालांकि केआरके का ट्वीट 'ब्लू टिक' नहीं है. लेकिन माना जाता है कि ये हैंडल केआके ही चलाते हैं. एयर स्ट्राइक पर केआरके का ट्वीट आने के बी आड़ यूजर्स सवाल कर रहे हैं. एक ने पूछा, क्या आपके घर पर बम गिरा है?
According to government Our forces did strike only one camp in the jungles of Balakot. Superb! Pakistan should also happy for this. Jai Hind!
— KRK (@kamaalrkhan) February 26, 2019
First #SurgicalStrike happened in jungles just before the UP elections and BJP won. #SurgicalStrike2 happened just before the elections and Modi Ji has won.
— KRK (@kamaalrkhan) February 26, 2019
— Aman (@desi_jatt99) February 26, 2019
Third surgical strike may happen in your house
— rahul joshi (@rahuljosshi) February 26, 2019
is saale ko pakistan bhejo. sala ch***ya
— Shivani singh (@shivi2025) February 26, 2019
एक बम तेरे घर भी गिर क्या भाई ?😂😂😂
— anand (@anandxyz876) February 26, 2019
तू तो अपना मुह बन्द रख कबाड़ी
— Karma Veer Singh (@KarmaVeerSingh4) February 26, 2019
Have u lost your mind mr.krk
Don't relate this huge achievement with politics#JaiHind
— ASIT KUMAR NAYAK (@3ASITASIT3) February 26, 2019
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "घर में घुस कर मारा है, और कब्र तुम्हारी खोदी है, इस देश की गद्दी पर बैठा, ये H&g*@fty तुम्हारा मोदी है." एक और यूजर ने लिखा, "तीसरी स्ट्राइक तुम्हारे घर पर होगी. इसे तो पाकिस्तान भेजो."
वैसे तमाम बॉलीवुड सितारों ने भारतीय वायुसेना की बहादुरी को सलाम किया है. कई सितारों ने ट्वीट कर सेना के जज्बे को सैल्यूट भी किया है.