scorecardresearch
 

ट्रंप पर कसा था तंज, अब कॉमेडियन को मिला व्हाइट हाउस में परफॉर्म करने का मौका

हसन मिन्हाज व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन के एनुअल डिनर में परफॉर्म करेंगे.  WHCA ने इसकी घोषणा की है.

Advertisement
X
हसन मिन्हाज
हसन मिन्हाज

Advertisement

इंडियन-अमेरिकन कॉमेडियन हसन मिन्हाज एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, हसन मिन्हाज व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन (WHCA) के एनुअल डिनर में परफॉर्म करेंगे. बता दें कि हसन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आलोचक रहे हैं.

WHCAके एनुअल डिनर में परफॉर्म करेंगे हसन

मिन्हाज इवेंट में एंटरटेनर के तौर पर परफॉर्म करेंगे. व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन के एनुअल डिनर में 25 अप्रैल को एक्टर केनन थॉम्पसन और नाइट लाइव के मेंबर भी परफॉर्म करेंगे. बता दें कि हसन 2017 में एक सीनियर कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन में एंटरटेनर रहे थे.

WHCA ने घोषणा की कि हसन मिन्हाज डिनर में परफॉर्म करेंगे. WHCA के अध्यक्ष और एबीसी न्यूज के मुख्य व्हाइट हाउस संवाददाता जोनाथन कार्ल ने बताया- अमेरिका में केनन और हसन अच्छा मनोरंजन करने वाले कलाकार हैं. मैं खुश हूं कि वे हमारे लोकतंत्र में स्वतंत्र प्रेस की भूमिका निभाने में मदद करेंगे.

Advertisement

 कभी प्रियांशु चटर्जी की पहली फिल्म देख क्रेजी हुई थीं लड़कियां, जानिए अब क्या कर रहे हैं?

बॉलीवुड का वो चायवाला जिसकी एक्टिंग के कायल रहे श्याम बेनेगल

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप पिछले तीन सालों से WHCA के एनुअल डिनर में नहीं आ रहे हैं. और इस साल भी उनके आने की संभावना नहीं है.

मालूम हो कि मिन्हाज के मां-पापा उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के रहने वाले हैं. हसन नेटफिलिक्स के Patriot Act with Hasan Minhaj को होस्ट कर चुके हैं. उनका ये काफी फेमस शो है. जब भारत में लोकसभा चुनाव चल रहा था तब हसन ने लगातार भारत को लेकर कई शो किए थे. इसी दौरान उन्होंने भारत की राजनीति, नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े मसलों पर कमेंट किए थे. उस वक्त वो काफी चर्चा में रहे थे.

Advertisement
Advertisement