फिल्म एक्टर बोमन ईरानी आज सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं. वे उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं जिन्होंने 40 साल की उम्र के बाद फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया. हाल ही में वो हैदराबाद गए हुए थे. उन्होंने ट्विटर के जरिए एक फोटो साझा की जिसमें वो कुर्सी पर छड़ी लेकर बैठे हैं. इसमें उन्होंने यह भी बताया कि वो घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं.
बोमन ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में जेट एयरवेज को टैग करते हुए लिखा- ''हुसैन और श्रीनिवास को शुक्रिया. हैदराबाद से वापस लौटते हुए. मैं शुक्रगुजार हूं कि हुसैन ने मेरी इतनी मदद की.''
That’s Hussein and Srinivas from @jetairways.
Thanks Hussien for your warmth, care and help on my way back from Hyderabad. #JetAirways #Hyderabad pic.twitter.com/oPMS4VUeFq
— Boman Irani (@bomanirani) August 20, 2018
बाद में जब बोमन से उनके प्रशंसकों ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो स्लिप डिस्क की समस्या से परेशान हैं. जिस वजह से उन्हें चलने में तकलीफ हो रही है. इसके बाद उनके प्रशंसक उनकी सलामती की दुआ करने लगे.
बोमन ईरानी ने फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स और वेलडन अब्बा जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर वाहवाही लूटी.