scorecardresearch
 

पलटन का नया सॉन्ग रिलीज, जवानों की दास्तां बता रहा गाना

पलटन फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है. ये गाना देश के लिए अपने घर-परिवार से दूर रहने वाले जवानों की दास्तां बयां करता है.

Advertisement
X
पलटन का नया गाना
पलटन का नया गाना

Advertisement

बॉलीवुड में जेपी दत्ता को देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. अब वो देशभक्ति पर आधारित एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम पलटन है. फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया गया है जो देश के लिए अपने घर-परिवार से दूर रहने वाले जवानों की दास्तां बयां करता है.

फिल्म के इस गाने के बोल हैं ''रात कितनी दास्तानें कह रही है.'' गाने के बोल मशहूर सॉन्ग राइटर जावेद अख्तर ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है. इस गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है. सोनू ने ही जेपी की फिल्म बॉर्डर में फिल्माया गया गीत ''संदेशे आते हैं'' गाया था. गाने को आज भी काफी पसंद किया जाता है.

फिल्म की बात करें तो इसे जी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूज किया गया है. फिल्म की कहानी 1962  Sino-Indian War के बाद की कहानी है. जेपी इससे पहले भी बॉर्डर, रिफ्यूजी और LOC कारगिल जैसी वॉर फिल्में बना चुके हैं. इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. बता दें कि पलटन 7 सितंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement

फिल्म में सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर और गुरमीत चौधरी होंगे. फीमेल एक्ट्रेस में सोनल चौहान और ईशा गुप्ता नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ भी एक मुख्य भूमिका में हैं. जैकी जेपी दत्ता की कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement