scorecardresearch
 

क्या वक्त पर रिलीज हो पाएगी बाहुबली 2?

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब पाने के लिए अब आपको और इंतजार नहीं करना होगा. बाहुबली का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है?

Advertisement
X
Baahubali 2
Baahubali 2

Advertisement

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब तो आप भी जानना चाहते होंगे. दर्शकों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए तीन साल का लंबा इंतजार किया है.

पर आपका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. खबर है कि फिल्म के निर्देशक एस राजामौली का कहना है की फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है.

राणा डग्गुबती के बर्थडे पर 'बाहुबली 2' का पोस्टर हुआ रिलीज

'बाहुबली' की सीक्वल फिल्म 'बाहुबली2' 2016 क्रिसमस पर ही रिलीज होने वाली थी. पर कुछ सीन्स की शूटिंग बाकी होने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी. लेकिन अब खबर है कि फिल्म के मुख्य किरदार प्रभास के हिस्से के सारे शूट पूरे कर लिए गए हैं. इसकी जानकारी खुद फिल्म के निर्देशक ने ट्वीट करके दी.

Advertisement

 

बता दें कि यह फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. 'बाहुबली 2' फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 22 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया था. इसे 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में और फिल्म के लीड एक्टर प्रभास के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले रिलीज किया गया था. पोस्टर काफी दमदार है. जिसमें प्रभास एक हाथ में भारी भरकम चेन और दूसरे हाथ में तलवार लिए खड़े नजर आ रहे थे.

Advertisement
Advertisement