साल 2018 के जाते-जाते टीवी सीरियल्स की रेटिंग में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 2018 के आखिरी हफ्ते की बार्क रेटिंग सामने आई है. इसमें वे शो पीछे हो गए हैं, जो अकसर नंबर 1 या 2 की पॉजिशन पर रहते थे. पिछले हफ्ते नंबर वन शो रहा डांस रियलिटी शो इंडियन आइडल 10. बता दें कि पिछले हफ्ते इसका ग्रैंड फिनाले एपसिोड था, इस कारण इसे बड़ी टीआरपी मिली. नंबर 2 पर नागिन और नंबर 3 पर कुंडली भाग्य रहे.
बार्क रेटिंग में चौथे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, पांचवें पर कुमकुम भाग्य, छठवें पर राधे कृष्णा रहा. वहीं सातवें नंबर पर तुझसे है राब्ता, आठवें पर कुल्फी कुमार बाजेवाला, नौवें पर शक्ति अस्तित्व के अहसास की और दसवें पर गुड्डन तुमसे न हो पाएगा रहा है. तुझसे है राब्ता टॉप 5 में रहने के बाद अब टॉप 10 में शामिल हो गया है. कुल्फी कुमार बाजेवाला पिछले हफ्ते टॉप फाइव में शामिल था, लेकिन अब ये आठवें नंबर पर है. अस्तित्व नौवें नंबर पर आ गया है.
Here's your season 10 winner of #IndianIdol, Salman Ali! @Salmanaliidol RT to congratulate him! pic.twitter.com/E6QqauzTM6
— Sony TV (@SonyTV) December 23, 2018
The contestants sing a beautiful medley of his songs, and @iamsrk can't help but join them on stage. #IndianIdol pic.twitter.com/6t2dOQH0Hw
— Sony TV (@SonyTV) December 23, 2018
टॉप 10 शो
1. इंडियन आइडल 10
2. नागिन 3
3. कुंडली भाग्य
4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
5. कुमकुम भाग्य
6. राधे कृष्णा
7. तुझसे है राब्ता
8. कुल्फी कुमार बाजेवाला
9. शक्ति अस्तित्व के अहसास
10. गुड्डन तुमसे न हो पाएगा
गौर करने वाली बात है कि बिग बॉस 12 का फिनाले वीक होने के बावजूद ये रियलिटी शो टॉप 10 में शामिल नहीं रहा.