भारतीय टेलीविजन का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल अपने 11वें सीजन के साथ वापस आ गया है. इस शो पर अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी ने एक बार फिर जज की कुर्सी संभाल ली है. शो पर रोज अलग-अलग कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. ऐसे में एक जाना-पहचाना कंटेस्टेंट इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचा.
कौन था ये कंटेस्टेंट?
इस कंटेस्टेंट का नाम है अजमत हुसैन. याद आया? अपनी बढ़िया गायिकी से अजमत ने 8 साल पहले एक सिंगिंग शो के विजेता बने थे. इसके बाद अजमत ने कुछ शोज किए और अंडरग्राउंड हो गए. अब अजमत अपनी कहानी लेकर इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कैसे ड्रग एडिक्शन और डिप्रेशन के चलते उन्होंने गाना छोड़ दिया था. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उनके नशे की लत की वजह से उनकी आवाज में पहले जैसी बात नहीं रही, जिसके चलते उन्हें काम मिलना बंद हुआ था.
#Azmat keep on doing your best. Life changes, drsires changes but you don't have to loose your passion and hope You must make a good example so that i can explain it with my kids. Look the Azmat rises again in the field of music. You became my hope yar.#IndianIdol11 pic.twitter.com/QmLe7QxDjt
— Suresh Sudik (@Suresh81889390) October 14, 2019
करीना ने एक्सेप्ट किया अक्षय का 'बाला चैलेंज', दिलजीत-कियारा संग किया डांस
हालांकि अब अजमत हुसैन ने अपनी जिंदगी को वापस पटरी पर लाने का फैसला किया है और इसीलिए उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर शिरकत की. गायिकी से जज विशाल डडलानी खास खुश नहीं थे, लेकिन नेहा कक्कड़ और अनु मलिक ने उन्हें एक मौका देने का फैसला किया. तीनों जजों ने अजमत का हौसला भी बढ़ाया.
You touched our hearts #Azmat. Watch #IndianIdol, Sat-Sun 8 PM. #EkDeshEkAwaaz@VishalDadlani @iAmNehaKakkar @The_AnuMalik pic.twitter.com/3KwoqHPvzc
— Sony TV (@SonyTV) October 13, 2019
Kyun kar raha tha #Azmat gaane se inkaar? Kya woh sun payega uske andar ke talent ki pukaar? Watch #IndianIdol every Sat-Sun at 8 PM. #EkDeshEkAwaaz pic.twitter.com/glKBxG8lDK
— Sony TV (@SonyTV) October 12, 2019
बता दें कि अजमत हुसैन को उनकी गजल गायिकी और ताकतवर आवाज के लिए जाना जाता था. इंडियन आइडल सीजन 11 की शुरुआत 12 अक्टूबर को हो चुकी है.