रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल 11 में मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया के एक खास मेहमान भी नजर आईं. ये स्पेशल गेस्ट थीं हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर. हिमेश अपनी पत्नी के शो पर सरप्राइज विजिट से काफी एक्साइटेड नजर आए. सोनिया शो पर चल रहे फेस्टिव माहौल को सेलिब्रेट करने के लिए यहां पहुंची थीं. हिमेश रेशमिया ने इंस्टग्राम पर सेट पर उनकी पत्नी के साथ ली गई तस्वीरें शेयर करते हुए शो के मेकर्स का इस सरप्राइज के लिए शुक्रिया अदा किया.
बता दें कि हिमेश की पत्नी सोनिया शो में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की रीति रिवाजों को पूरा करने के लिए आई थीं. इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 11 शो की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण की शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में है. इस शादी स्पेशल एपिसोड में सोनिया कपूर सिल्वर कलर का लहंगा पहनकर पहुंचीं. सोनिया इस लहंगा चोली लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Sonia on sets of indian idol dhamaal shaadi special episode @nehakakkar @vishaldadlani cheers
View this post on Instagram
इस खास एपिसोड में आदित्य नारायण शेरवाली में बाकी सारे सेलेब्स भी एथनिक वियर में पहुंचे. बता दें कि 14 फरवरी को आदित्य और नेहा शो के सेट पर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट तो कुछ लोग इसे रियल वेडिंग मानकर चल रहे हैं. बता दें कि नेहा कक्कड़ इससे पहले भी कई बार शो पर पब्लिसिटी के लिए तमाम ऐसी चीजें कर चुकी हैं जिनके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा है.
#AngreziMedium मैं वापस आऊंगा: उदास आवाज का इरफान जिसमें जिंदा है उम्मीद की सांस
ये है सलमान खान का वैलेंटाइन डे प्लान, 'गर्लफ्रेंड' संग ऐसे करेंगे सेलिब्रेट
इंडियन आइडल की टीआरपी क्वीन हैं नेहा
नेहा कक्कड़ ने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने उन्हें इसी शो पर प्रपोज किया था और इसके बाद नेहा का जब ब्रेकअप हुआ तो काफी वक्त तक वह शो के दौरान आंसू बहाती नजर आईं. इससे शो पर ढेर सारा ड्रामा क्रिएट हो जाता और शो को अच्छी खासी टीआरपी मिल जाती. बात करें हालिया एपिसोड की तो शो पर कुमार सानू बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे थे. कुमार सानू साथ में नेहा कक्कड़ के लिए तोहफा भी लाए थे जो उन्होंने जल्द दुल्हन बनने जा रहीं नेहा को दिया. बता दें कि पिछले दिनों आदित्य नारायण के माता-पिता, उदित नारायण और दीपा नारायण भी सेट पर पहुंचे थे. दोनों ने इस रिश्ते के लिए सहमति दी थी.