scorecardresearch
 

इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को मिला टी-सीरीज संग काम का मौका

टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने सनी को ट्रॉफी देते हुए फोटो पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया है. वहीं आयुष्मना खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के एक्टर गजराज राव ने इंस्टाग्राम पर सनी के बारे में इमोशनल पोस्ट लिखी.

Advertisement
X
सनी हिंदुस्तानी
सनी हिंदुस्तानी

Advertisement

इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को देशभर का प्यार मिल रहा है. नेहा कक्कड़ के शो को जीतने के बाद सनी हिंदुस्तानी को फिल्मों में गाने की ऑफर्स मिलने लगे हैं. जहां उन्हें शो पर ही एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया गया था वहीं अब उन्हें टी-सीरीज के साथ काम  करने का मौका मिल गया है.

टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने सनी को ट्रॉफी देते हुए फोटो पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, 'सनी हिंदुस्तानी बेहद टैलेंटेड हैं और मुझे उन्हने इंडियन आइडल 11 के विजेता की ट्रॉफी देते हुए बहुत खुशी हुई. हमारे आने वाले गानों पर उनके साथ काम में मजा आएगा.'

भावुक हुए गजराज राव

आयुष्मना खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के एक्टर गजराज राव ने इंस्टाग्राम पर सनी के बारे में पोस्ट लिखी. उन्होंने बताया कि कैसे सनी से उन्हें प्रेरणा मिली और कैसे उनके सपने पूरे होने की कहानी से सभी भावुक हो गए थे.

Advertisement

गजराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'वो जूते पॉलिश करता था , और मां गुब्बारे बेचती थीं... लेकिन दोनो ने सपने देखना जारी रखा ... दो रोज़ पहले उनका सपना सच हो गया ... उनके दर्द और ज़िंदादिली की कहानी सुन, चाह कर भी हमारे आंसू रुक नहीं पाए ... सन्नी हिंदुस्तानी और उनके जैसे हजारों सन्नियों के जज्बे को हमारा सलाम ... शुक्रिया Sony TV ,अंजान कलाकारों के लिए ये मंच खड़ा करने के लिए ... #indianidol11 #sunnyhindustani @neena_gupta @ayushmannk @jitendrak1 @vishaldadlani @realhimesh @nehakakkar @adityanarayanofficial #shubhmangalzyadasaavdhan @cypplofficial @tseries.official @smzsofficial #filmpromotion @sunny_hindustaniofficial.'

View this post on Instagram

वो जूते पोलिश करता था , और माँ ग़ुब्बारे बेचती थीं... लेकिन दोनो ने सपने देखना जारी रखा ... दो रोज़ पहले उनका सपना सच हो गया ... उनके दर्द और ज़िंदादिली की कहानी सुन, चाह कर भी हमारे आंसू रुक नहीं पाए ... सन्नी हिंदुस्तानी और उनके जैसे हज़ारों सन्नियों के जज़्बे को हमारा सलाम ... शुक्रिया Sony TV ,अंजान कलाकारों के लिए ये मंच खड़ा करने के लिए ... #indianidol11 #sunnyhindustani @neena_gupta @ayushmannk @jitendrak1 @vishaldadlani @realhimesh @nehakakkar @adityanarayanofficial #shubhmangalzyadasaavdhan @cypplofficial @tseries.official @smzsofficial #filmpromotion @sunny_hindustaniofficial

A post shared by Gajraj Zyada Rao (@gajrajrao) on

फैमिली वेडिंग में बेटी संग एन्जॉय करती दिखीं श्वेता तिवारी, देखें PHOTOS

Advertisement

जब काजोल ने अजय देवगन से कहा- चलो सेल्फी क्ल‍िक करते हैं, फिर हुआ ये

बता दें कि इंडियन आइडल 11 काफी रोमांच भरा शो रहा. इसके फिनाले में शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम से आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और गजराज राव पहुंचे थे. फिनाले में रोहित राउत, अनकोना मुखर्जी, अद्रिज घोष और रिदम कल्याण को मात देकर सनी हिंदुस्तानी ने जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement