इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को देशभर का प्यार मिल रहा है. नेहा कक्कड़ के शो को जीतने के बाद सनी हिंदुस्तानी को फिल्मों में गाने की ऑफर्स मिलने लगे हैं. जहां उन्हें शो पर ही एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया गया था वहीं अब उन्हें टी-सीरीज के साथ काम करने का मौका मिल गया है.
टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने सनी को ट्रॉफी देते हुए फोटो पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, 'सनी हिंदुस्तानी बेहद टैलेंटेड हैं और मुझे उन्हने इंडियन आइडल 11 के विजेता की ट्रॉफी देते हुए बहुत खुशी हुई. हमारे आने वाले गानों पर उनके साथ काम में मजा आएगा.'
Sunny Hindustani is immensely talented and I couldn't be happier to present the trophy of the Indian Idol 11 winner to him... It‘ll be great to be working with him on our upcoming songs at @Tseries.@IndianIdol_11 @SonyTV pic.twitter.com/iRQuY6iMJN
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) February 25, 2020
भावुक हुए गजराज राव
आयुष्मना खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के एक्टर गजराज राव ने इंस्टाग्राम पर सनी के बारे में पोस्ट लिखी. उन्होंने बताया कि कैसे सनी से उन्हें प्रेरणा मिली और कैसे उनके सपने पूरे होने की कहानी से सभी भावुक हो गए थे.
गजराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'वो जूते पॉलिश करता था , और मां गुब्बारे बेचती थीं... लेकिन दोनो ने सपने देखना जारी रखा ... दो रोज़ पहले उनका सपना सच हो गया ... उनके दर्द और ज़िंदादिली की कहानी सुन, चाह कर भी हमारे आंसू रुक नहीं पाए ... सन्नी हिंदुस्तानी और उनके जैसे हजारों सन्नियों के जज्बे को हमारा सलाम ... शुक्रिया Sony TV ,अंजान कलाकारों के लिए ये मंच खड़ा करने के लिए ... #indianidol11 #sunnyhindustani @neena_gupta @ayushmannk @jitendrak1 @vishaldadlani @realhimesh @nehakakkar @adityanarayanofficial #shubhmangalzyadasaavdhan @cypplofficial @tseries.official @smzsofficial #filmpromotion @sunny_hindustaniofficial.'
View this post on Instagram
फैमिली वेडिंग में बेटी संग एन्जॉय करती दिखीं श्वेता तिवारी, देखें PHOTOS
जब काजोल ने अजय देवगन से कहा- चलो सेल्फी क्लिक करते हैं, फिर हुआ ये
बता दें कि इंडियन आइडल 11 काफी रोमांच भरा शो रहा. इसके फिनाले में शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम से आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और गजराज राव पहुंचे थे. फिनाले में रोहित राउत, अनकोना मुखर्जी, अद्रिज घोष और रिदम कल्याण को मात देकर सनी हिंदुस्तानी ने जीत हासिल की थी.