पॉपुलर सिंगगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 10 हिट सीजन के बाद शो के मेकर्स जल्द ही 11वें सीजन को लॉन्च करने वाले हैं. इंडियन आइडल 11 के लिए ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं. खबरें हैं कि रियलिटी शो सुपरस्टापर सिंगर के खत्म होने के बाद इंडियन आइडल शो सोनी चैनल पर ऑन एयर किया जाएगा.
पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो को बॉलीवुड की सेंसेशनल सिंगर नेहा कक्कड़ ही जज करेंगी. इस बात को खुद नेहा कक्कड़ ने ही कंफर्म किया है.
इंडियन आइडल सीजन 11 के जज को लेकर पहले सिंगर नीति मोहन का नाम सामने आया था. लेकिन शो के फैन्स नेहा कक्कड़ को ही जज पैनल में देखना चाहते थे. ऑडियंस की डिमांड के मद्देनजर शो के मेकर्स ने नेहा कक्कड़ को जज के रूप में फाइनल किया है. इस बात की जानकारी खुद नेहा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी है.
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 10 के सेट से अपनी फोटो शेयर करते हुए कंफर्म किया है कि इंडियन आइडल सीजन 11 को वो जज कर रही हैं. नेहा ने अपनी फोटो के साथ लिखा, "स्वागत कीजिए आपकी इंडियन आइडल 11 की जज साहिबा का. सिर्फ आपके प्यार की वजह से मैं वापस आई हूं."
बता दें कि इंडियन आइडल के पिछले सीजन को नेहा कक्कड़ के साथ अनु मलिक और विशाल ददलानी ने जज किया था. लेकिन मीटू मामले में फंसने के बाद अनु मलिक को शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. अब ऐसी भी खबरें हैं कि 11वें सीजन में अनु मलिक भी एक बार फिर शो को जज करते हुए दिख सकते हैं. इंडियन आइडल के 11वें सीजन को आदित्य नारायण भी होस्ट कर सकते हैं.