scorecardresearch
 

इंडियन आइडल: सेट पर धर्मेंद्र लेकर आए शहजादी, देखकर कंटेस्टेंट हुए बेकरार

इंडियन आइडल में एंट्री करते हुए धर्मेंद्र कहते हैं कि आपने जब-जब बुलाया हम चले आए. और अब फिर चले आए. लेकिन इस बार हम तन्हा नहीं आए.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

Advertisement

इंडियन आइडल नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में 14 फरवरी को दोनों की शादी होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ शो में इस हफ्ते धर्मेंद्र एंट्री लेने वाले हैं. धर्मेंद्र की एंट्री से शो में चार चांद लगने वाले हैं. लेकिन शो में धर्मेंद्र अकेले नहीं आए हैं. वो अपने साथ एक शहजादी को लेकर आए. शो के प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुके हैं.

शो किसे लेकर आए धर्मेंद्र?

शो में एंट्री करते हुए धर्मेंद्र कहते हैं- 'आपने जब-जब बुलाया हम चले आए. और अब फिर चले आए. लेकिन इस बार हम तन्हा नहीं आए. हमारे साथ हम एक शहजादी को भी लेकर आए हैं. ऐसी शहजादी जिस पर दुनिया मरती है. जो हर किसी की हसरत है. मैं भी मरता था. उसकी चाहत में इनकी (कंटेस्टेंट) निगाहों में देख रहा हूं. अब मैं सरप्राइज नहीं करना चाहता था. शहजादी हाजिर हो.'

Advertisement

जेठालाल के पास टपु-सोनू की शादी का प्रपोजल लेकर आए भिड़े, क्या है गोलमाल?

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने की बिग बॉस की मिमिक्री, आरती-रश्मि की नहीं थम रही हंसी

View this post on Instagram

Le aaye hain #DharamJi apne sath ek khoobsurat shehezadi, kaun hain woh? Dekhiye iss weekend #IndianIdol11 #DharamJiSpecial mein raat 8 baje sirf Sony par. @adrizghosh @shahzanmujeeb @theridhamkalyan @rohitshyamraut @sunny_hindustaniofficial @ankona15 @adityanarayanofficial @nehakakkar @vishaldadlani @realhimesh @aapkadharam

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

धर्मेंद्र की ये बात सुनकर सभी चौंक जाते हैं और बेसब्री से शहजादी को देखना चाहते हैं.  जब धर्मेंद्र कपड़ा हटाते हैं तो इंडियन आइडल की ट्रॉफी सामने दिखती है. जिसे देखकर सभी काफी खुश हो जाते हैं, खासतौर पर कंटेस्टेंट. इसके बाद धर्मेंद्र कहते हैं कि इसके लिए आपको (कंटेस्टेंट) कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- ले आए हैं धर्मेंद्रजी अपने साथ एक शहजादी, कौन हैं वो?  धर्मेंद्र की एंट्री से शो में काफी धमाल होने वाला है.

Advertisement
Advertisement