scorecardresearch
 

इंडियन मॉडल्स की 'ब्यूटी' पर फिदा पूरी दुनियाः इशा गुप्ता

साल 2007 फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता की उप-विजेता इशा गुप्ता का कहना है कि भारतीय मॉडल्स को सारी दुनिया में सराहा जाता है जो खुशी की बात है. इशा मॉडलिंग करने के बाद अब फिल्मों में आ रही हैं.

Advertisement
X
इशा गुप्ता
इशा गुप्ता

साल 2007 फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता की उप-विजेता इशा गुप्ता का कहना है कि भारतीय मॉडल्स को सारी दुनिया में सराहा जाता है जो खुशी की बात है. इशा मॉडलिंग करने के बाद अब फिल्मों में आ रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे देश में कमल सिद्धू और लक्ष्मी जैसी बड़ी सुंदर मॉडल्स हैं.' इशा की तस्वीर 2010 के किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर में छपी थी. उन्होंने कहा कि विदेशियों को हमारी मॉडल्स सुंदर और अलग लगती हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक हमारी मॉडल्स की अपनी एक अलग पहचान और खूबसूरती है. इशा ने इस साल महेश भट्ट की फिल्म जन्नत-2 से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था, जिसमें इमरान हाशमी और रणदीप हूडा भी थे. इसके अलावा वह विक्रम भट्ट की राज-3 और प्रकाश झा की चक्रव्यूह में भी दिखीं.

Advertisement
Advertisement