scorecardresearch
 

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म 'कोर्ट' को मिला अवॉर्ड

हाल ही आयोजित वेनिस फिल्म उत्सव में भारतीय लेखक-निर्देशक चैतन्य तम्हाने की पहली फिल्म ‘कोर्ट’ को लायन ऑफ द फ्यूचर के पुरस्कार से नवाजा गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'कोर्ट' का एक सीन
फिल्म 'कोर्ट' का एक सीन

हाल ही आयोजित वेनिस फिल्म उत्सव में भारतीय लेखक-निर्देशक चैतन्य तम्हाने की पहली फिल्म ‘कोर्ट’ को लायन ऑफ द फ्यूचर के पुरस्कार से नवाजा गया है.

Advertisement

कोर्ट रूम पर बनाई गई इस फिल्म का निर्माण कई भाषाओं में किया गया है. 27 साल के चैतन्य की इस फिल्म को कहानी कहने के अलग अंदाज के कारण पुरस्कार मिला है.  यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑरिजांटी पुरस्कार पाने में भी सफल रही.

स्वीडन के निर्देशक रॉय एंडरसन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ए पीजन सैट ऑन ए ब्रांच रिफलैक्टिंग ऑन एक्जिसटेंस’ को फिल्म फेस्टिवल का सबसे प्रतिष्ठित गोल्डन लॉयन पुरस्कार मिला है, वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर लॉयन का पुरस्कार आंद्रेज कांक्लोवस्किज को उनकी फिल्म ‘द पोस्टमैन्स वाइट नाइट’ के लिए प्राप्त हुआ.

Advertisement
Advertisement